बिहार : सीएम पद से नीतीश ने दिया इस्तीफा - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, August 10, 2022

बिहार : सीएम पद से नीतीश ने दिया इस्तीफा

🔴भाजपा से टूटी गठबंधन, आरजेडी से नाता जोडा

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है. नीतीश कुमार ने दावा किया कि उनके पास 164 विधायकों का समर्थन है. इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि सब लोगों की इच्छा थी कि बीजेपी से अलग हो जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि विधायकों और सांसदों की सहमति के बाद गठबंधन तोड़ने का फैसला लिया है.

नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा है कि उन्होंने एनडीए सरकार में मिले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें बीजेपी के साथ एक नहीं कई दिक्कतें थीं. उनके नेता बाद में सबकुछ विस्तार से बता देंगे. अब वह राबड़ी देवी के आवास पर तेजस्वी यादव के साथ नई सरकार बनाने को लेकर बैठक करेंगे.वहीं दिन में हुई महागठबंधन की बैठक में आरजेडी के विधायक, एमएलसी और राज्यसभा सांसदों ने तेजस्वी यादव को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है. इस दौरान सभी नेताओं ने कहा है कि वे तेजस्वी के साथ हैं. उधर, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के विधायकों ने भी तेजस्वी यादव को समर्थन देने का ऐलान किया है.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here