मुस्लिम महापुरुषों के नाम पर भी रखे जाये वार्डो के नाम - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, July 6, 2022

मुस्लिम महापुरुषों के नाम पर भी रखे जाये वार्डो के नाम

🔴 मुस्लिम समाज के लोगो ने सौपा ज्ञापन

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । परिसीमन के बाद पडरौना नगर पालिका परिषद के वार्डों के हुए नामकरण में एक भी वार्ड मुस्लिम महापुरुषों के नाम पर नही रखे जाने से क्षुब्ध अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपा है।

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मे मुस्लिम समाज के लोगो ने कहा है कि पडरौना नगर पालिका परिषद का सीमा विस्तार के बाद वार्डों का नये सिरे से नामकरण किया गया है। वार्डों के नामकरण मे मुस्लिम समाज के महापुरुषों की उपेक्षा की गयी है जो उचित नही है। उन्होंने कहा है कि देश की आजादी मे अपने प्राणों की आहुति देने मे मुस्लिम समुदाय के लोग कही भी पीछे नही रहे है। हिन्दू - मुस्लिम दोनो समाज के लोगो के बलिदान के बाद हमे आजादी मिली है। अशफ़ाक उल्लाह खांन,डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम, बीर अब्दुल हमीद, बहादुर शाह जफर, रफ़ी अहमद किदवई, बेग़म हज़रत महल डॉ सय्यद महमूद आदि ऐसे महापुरुष व क्रांतिकारी है जिनके योगदान व कुर्बानी को देश भूला नही सकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व मे बीर अब्दुल हमीद नगर व रफ़ी अहमद किदवई नगर के नाम से नगर के दो वार्ड के नाम रखे गये थे लेकिन इस बार नये सिरे से किये गये वार्डो के नामकरण मे पूर्व के वह दो नाम भी हटा दिया गया है जिससे मुस्लिम समाज को काफी आघात पहुचा है।  मुस्लिम समुदाय के लोगो ने वार्डो मे आबादी के हिसाब से मुस्लिम समाज के महापुरुषों व क्रांतिकारियों का नाम रखने की मांग की है।  उन्होंने यह भी कहा कि देश की आजादी मे दलित सहित अन्य समाज के लोगो की भूमिका भी रही है। आबादी के हिसाब से उनके समाज के महापुरुषों को भी सम्मान दिया जाये। ताकि समाज मे आपसी सद्भाव व भाईचारे का मिसाल कायम हो सके। ज्ञापन देने वालो मे रेयाज अहमद खान, मैमुद्दीन खान,वकील अहमद,कल्लू खान, मैनुद्दीन सिद्दीकी,कैंसर जमाल टीटू, इरफान खान,जहीरुद्दीन, सलमान अली, हैदर अली राइनी,साबिर अली, कल्लू खान, मजीद अली,निसार खान,आदि लोग मौजूद रहे ।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here