🔴 न्यायालय परिसर में बने अधिवक्ता हाल मे अनियमितता का मामला
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में बने अधिवक्ता हाल भ्रष्टाचार की भेट चढ गयी। इसके निर्माण में हुई गड़बड़ी व अनियमितता को लेकर ग्रामीण सेवा अभियंत्रण विभाग अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता, कन्स्ट्रक्शन के प्रोपराइटर स्वाति तिवारी एंव उनके ठेकेदार पति नीरज तिवारी खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज हुआ है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद कोतवाली पुलिस ने किया है।
गौरतलब है कि सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री प्रवीण कुमार दुबे ने एसपी कुशीनगर से शिकायत किया था कि जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के प्रयास से 25 लाख रुपए की लागत से अधिवक्ता हाल का निर्माण कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने किया है। संबंधित ठेकेदार ने अधिवक्ता हाल के निर्माण में काफी अनियमितता बरती है। इसकी अधिवक्ता संघ द्वारा बार-बार शिकायत करने के बावजूद ठेकेदार द्वारा अपनी मनमानी करते हुए पुराने ईंटों से अधिवक्ता हाल का निर्माण कराया गया है। इसकी शिकायत आईजीआरएस पर करने पर ग्रामीण सेवा अभियंत्रण विभाग अधिशासी अभियंता अतहर परवेज द्वारा अपने पद का खुला दुरुपयोग करते हुए शिकायतकर्ता का पक्ष लिए बगैर ही निर्माणाधीन भवन का भौतिक सत्यापन अपने कार्यालय मे बैठे - बैठे कर ठेकेदार और अवर अभियंता के अपराधिक षडयंत्र मे शामिल होकर भ्रामक रिपोर्ट शासन को भेज दिया। इसके बाद बार एसोसिएशन ने जिला न्यायाधीश के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को इस मामले मे तहरीर देकर विधिक कार्रवाई की अपेक्षा की थी। इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने ग्रामीण सेवा अभियंत्रण विभाग अधिशासी अभियंता अतहर परवेज अवर अभियंता अजय कुमार, स्वाति तिवारी कन्स्ट्रक्शन के प्रोपराइटर स्वाति तिवारी और ठेकेदार व स्वाति तिवारी के पति नीरज तिवारी के खिलाफ धारा 420,409, 467,468,379 व 120बी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज की है। बताया जाता है कि ठेकेदार पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बहुत करीबी है। इस संबंध में कोतवाल निर्भय नारायण सिंह का कहना है कि अधिशासी अभियंता सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment