🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । चार दिन पूर्व जनपद के जोकवा बाजार में पशु तस्करों को पकडने के लिए पुलिस द्वारा तैयार किये गये घेराबंदी के दौरान सिपाही को कुचलकर मौत की नींद सुलाकर भागने वाला पशु तस्कर शनिवार को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ के दौरान तस्कर पुलिस की गोली से घायल है। उसके दोनो पैरो मे गोली लगी है। पुलिस अभिरक्षा मे घायल तस्कर का इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है। वही तस्कर का दुसरा साथी पुलिस को चमका देकर भागने मे सफल रहा। पुलिस के हत्थे चढे तस्कर के विरुद्ध कई थानों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
जानकारी के मुताबिक तरयासुजान क्षेत्र में पशु तस्कर और पुलिस व स्वॉट की संयुक्त टीम के बीच शनिवार को सुबह मुठभेड़ हो गई। पुलिसिया कहानी के मुताबिक दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक पशु तस्कर के दोनों पैरों में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया, जबकि दूसरा पशु तस्कर फरार हो गया। घायल पशु तस्कर को पुलिस अभिरक्षा मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, दो खोखा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस विभाग की माने तो घायल पशु तस्कर ने बीते बुधवार को तुर्कपट्टी के जोकवा बाजार में पशु तस्करों को पकडने के लिए पुलिस द्वारा तैयार किये गये घेराबंदी के दौरान सिपाही को अपने वाहन से कुचलकर हत्या करने की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है। फरार तस्कर की तलाश में टीम कॉबिंग कर रही है।
🔴 तस्कर के दोनो पैरो मे लगी गोली, जिला अस्पताल मे चल रहा है इलाज
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि शनिवार को सुबह लगभग साढे पांच बजे तरयासुजान, पटहेरवा पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम को सूचना मिली थी इसके आधार पर पुलिस टीम तरयासुजान क्षेत्र के झरही पुल के पास हाइवे पर पशु तस्करों की तलाश में जुटी हुई थी। इस बीच सलेमगढ़ की तरफ से आए रही बाइक सवार दो युवकों को देख टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख दोनों तेज गति से बिहार की तरफ भागने लगे। टीम ने पीछा किया तो युवकों ने लतवा चट्टी बाजार से उत्तर की तरफ बड़ी गंडक की ओर बाइक मोड़ दिया। इसके बाद मठिया खुर्द के पास खुद को घिरा देख तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग से असलम शाह निवासी काजीपुर थाना पटहेरवा के दोनों पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। जबकि दूसरा खेत के रास्ते फरार हो गया। घायल तस्कर को सीएचसी तरयासुजान ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त ने घटना में शामिल अन्य तस्करों की भी जानकारी दी है। घायल तस्कर का आपराधिक इतिहास है। फरार तस्कर की तलाश में टीम कांबिंग कर रही है, शीघ्र ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
🔴 आखिरकार सच्चाई स्वीकार की पुलिस
कहना न होगा कि सिपाही की मौत की घटना को पुलिस शुरूआती दौर मे अज्ञात वाहन के चपेट मे आने हुई मौत की बात कह रही थी। लेकिन पुलिस मुठभेड़ मे पकडे गये तस्कर के बाद जिले कि पुलिस सच्चाई स्वीकार करते हुए दावा कर रही है कि पशु तस्करों ने ही अपने वाहन से कुचलकर सिपाही धर्मवीर यादव की हत्या की थी। हलाकि युगान्धर टाइम्स व संदेशवाहक अखबार के साथ-साथ लखनऊ से प्रकाशित अन्य समाचार पत्रों ने शुरू मे ही लिखा था कि पशु तस्करों ने सिपाही को कुचलकर हत्या की है।
No comments:
Post a Comment