🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। पडरौना नगर के आवास विकास कालोनी के फेज-3 में शौचालय की टंकी में गिरने से सफाई कर्मियों की मौत के मामले में कई तथ्य सामने आए हैं सफाईकर्मी सुरक्षा कवच नहीं पहले थे। टंकी से निकाले गए सफाई कर्मियों के शरीर पर ठीक से वस्त्र तक नहीं थे। नियम यह है कि सुरक्षा कवच पहनने के बाद ही सफाई कर्मियों से सफाई कार्य लिया जाए। निजी कार्य के दौरान, कार्य लेने वाली निजी संस्था को यह किट देना होता है, लेकिन ऐसा होता नहीं है। जिले में अब तक इस प्रकार की चार घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन न तो प्रशासन जागा और न ही इनसे कार्य लेने वाली संस्थाएं व फर्म ही होश में आए।
काबिलेगोर है कि प्रशासन व नपा की ओर से सफाई कर्मियों के लिए गम बूट, हैंड ग्लब्स, रस्सी, मास्क आदि पूरा सुरक्षा कवच दिया जाता है, लेकिन सच्चाई क्या है, यह नगर के आवास विकास कालोनी में हुई इस घटना ने खोल कर रख दिया है। कहना न होगा कि
नगर के आवास विकास कालोनी के फेज तीन में शाम चार बजे के आसपास अचानक चीख-पुकार मची तो लापरवाही व अव्यवस्था की गूंज भी सुनाई दी। शौचालय की टंकी से एक एक कर तीन शव निकाले गए तो इसके साथ उन दावों पर सवाल उठते रहे कि कहां हैं, इनको दिए जाने वाले सेफ्टी किट के वह सामान जो इनका जीवन बचा सकते थे। हालांकि, जिम्मेदार अधिकारी भी पहुंचे थे, लेकिन उनके द्वारा भी इसको लेकर कोई सवाल नहीं किया गया। मौत पर मातम तो छाया, लेकिन सफाई कर्मियों की सुरक्षा को लेकर मरी हुई व्यवस्था पर कोई कार्रवाई होती नहीं दिखी।
🔴 ठीकेदार फरार दर्ज होगा केसघटना के बाद सफाई करने वैक्यूम सक्शन मशीन लेकर पहुंचा चालक घटना स्थल से फरार हो गया तो ठीकेदार का भी कुछ पता नहीं चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि ठीकेदार कहां का है, इसका पता किया जा रहा है, उसकी तलाश में टीम भी लगाई गई है। तहरीर मिलने पर केस भी दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर भी अगली कार्रवाई होगी।
🔴 डीएम ने दी मजिस्ट्रेटियल जांच का आदेश
देर शाम घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी एस राजलिगम ने बताया कि मामले की मजिस्ट्रेटियल जांच कराई जाएगी। जिस ठीकेदार द्वारा सफाई कार्य कराया जा रहा था, उसने सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट क्यों उपलब्ध नहीं कराया। निकलने वाला अपशिष्ट कहां फेंका जाना था। यह सभी बिन्दु जांच में शामिल होंगे। पंजीकृत सभी सफाई कर्मियों को किट दिए जाने का नियम है।
🔴 नपाध्यक्ष बोले- नगर पालिका के नहीं थे सफाई कर्मी
नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने बताया कि मरने वाले सफाई कर्मी बाहरी थे, नपा के नहीं थे। नपा के सभी सफाई कर्मियों के पास सुरक्षा किट उपलब्ध है। नगर में यह रह जरूर रहे थे, लेकिन उनकी जानकारी नपा को नहीं थी।
🔴 क्या है नियम
👉 सफाई कार्य करने वाले कर्मचारी सफाई के समय निश्चित रूप से हैंड ग्लब्स, मास्क, गेम बूट, रस्सी आदि का प्रयोग करें
👉 सफाई कार्य कराने वाला ठीकेदार इसका सफाई कर्मियों के पास होना सुनिश्चित करेगा
👉 सफाई कार्य के समय नशा करना का पूरी तरह से प्रतिबंधित रहना चाहिए आदि मानकों का पालन।
🔴 होगी कार्रवाई - SDM
एसडीएम सदर महात्मा सिंह ने बताया कि घटना के पीछे बड़ी लापरवाही सामने आई है। इसकी पूरी गंभीरता से जांच की जाएगी और प्रभावी कार्रवाई भी होगी।
No comments:
Post a Comment