🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर मे अंतरराष्ट्रीय पर्यटक केंद्रो में पर्यटकों की सुरक्षा पूर्व सैनिक करेंगे। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से आगरा, वाराणसी व अयोध्या की तर्ज पर पूर्व सैनिकों को पर्यटक पुलिस के रूप में तैनात किया जाएगा।इसके लिए क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी गोरखपुर ने प्रमुख सचिव पर्यटन से मांग की है।
काबिलेगोर है कि बुद्ध नगरी मे पूर्व सैनिकों की तैनाती महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर, माथा कुंवर बुद्ध मंदिर और रामाभार स्तूप पर होगी। पूर्व सैनिक पर्यटकों को गाइड व सुरक्षा प्रदान करने के साथ अन्य आवश्यक सहयोग भी देंगे। भारत सरकार की योजना के तहत 2014-15 में कुशीनगर में सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से पूर्व सैनिक पर्यटक पुलिस के रूप में कार्य कर चुके हैं। आगरा, वाराणसी व अयोध्या में इनके कार्यों को देखते हुए मुख्यालय से कुशीनगर में पूर्व सैनिकों को पर्यटक पुलिस के रूप में तैनात करने की मांग की गई है।
क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी,गोरखपुर रवींद्र कुमार मिश्र की माने तो उप्र पर्यटन मुख्यालय से कुशीनगर में पूर्व सैनिकों को टूरिस्ट पुलिस के रूप में नियुक्त करने की मांग की गई है। इनकी नियुक्ति सैनिक कल्याण बोर्ड के सहयोग से की जाएगी। इससे पूर्व सैनिकों को रोजगार मिलेगा और वह पर्यटकों का त्वरित गति से सहयोग करेंगे।
No comments:
Post a Comment