कुशीनगर। जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली बाजार में इंजीनियर कुंवर आनंद सिंह की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी ग्राम विकास अधिकारी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि नगरपालिका परिषद कुशीनगर के पूर्व चेयरमैन पप्पू मद्धेशिया सहित आधा दर्जन नामजद आरोपी अभी पुलिस की पकड से बाहर है।
गौरतलब है कि बीते सोमवार की सुबह इंजीनियर की लाश उनके किराए के आवास में फंदे से लटकी हुई मिली थी। मरने से पहले इंजीनियर आनन्द ने एक वीडियो बनाकर पत्नी समेत दस नामजद व तीन अज्ञात लोगो पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज किया है। इंजीनियर कुंवर आनंद सिंह निवासी गम्भीरपुर थाना कप्तानगंज, क्षेत्र के सुकरौली विकास खंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी नीलम सिंह के पति थे। कुछ दिन पहले अमेरिका से आने के बाद आनंद सिंह अपनी पत्नी नीलम के साथ सुकरौली स्थित किराये के मकान में रहते थे। रविवार की देर रात आत्महत्या से पूर्व आनन्द अपनी बहन और चचेरे भाई के व्हाट्सएप पर एक वीडियो बनाकर भेजा था। इसमें पत्नी नीलम, उसके भाई अंगद सिंह, पिता जीतन सिंह नपा के पूर्व चेयरमैन पप्पू मद्धेशिया सहित एक दर्जन अज्ञात लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। आनंद की मां, बहन व अन्य रिश्तेदारों की सूचना पर सोमवार को सुबह पुलिस पहुंची तो देखा कि मकान में ताला बंद था। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में ताला तोड़ा और अंदर से इंजीनियर की लाश बरामद की। मृतक आनंद की बहन अमला सिंह की तहरीर पर पुलिस ने इंजीनियर की पत्नी नीलम सिंह, ससुर जीतन सिंह, साले अंगद सिंह व पूर्व चेयरमैन पप्पू मद्धेशिया सहित दस नामजद और तीन अज्ञात मिलाकर कुल 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी कराई है। आनंद की मृत्यु से पहले बनाया गया वीडियो भी साक्ष्य के रूप में पुलिस ने कब्जे में लिया है।केस दर्ज किए जाने के बाद ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार को रामकोला थाना क्षेत्र के गांव बरठा के टोला खोड़हा में छापेमारी कर इंजीनियर की ग्राम विकास अधिकारी पत्नी नीलम सिंह, ससुर जीतन सिंह व साले अंगद सिंह को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि शेष बचे दस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस ने पत्नी सहित तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
🔴 पत्नी ने लगाया था मकान में तालापुलिस की पूछताछ में पता चला है कि रविवार की रात मकान में अकेले इंजीनियर आनन्द थे। पत्नी कहीं और गई थी। सोमवार को सुबह पत्नी नीलम सिंह अपने भाई अंगद सिंह व एक अन्य व्यक्ति के साथ मकान पर पहुंची तो देखा कि पति फंदे पर झूल रहा है। यह देखकर नीलम सिंह ने बाहर से मकान में ताला बंद कर दिया और भाई व अन्य व्यक्ति के साथ फरार हो गई। इस आधार पर मामले में आपराधिक षड्यंत्र की भी धारा जोड़ी गयी है।
No comments:
Post a Comment