🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। एक जालसाज ने कुशीनगर के जिलाधिकारी एस राजलिंगम की फोटो वाली डीपी लगाकर शनिवार को व्हाट्स अप के जरिए जिले के हाटा व खड्डा एसडीएम के अलावा जिला विकास अधिकारी से रुपयों की मांग की। इन अफसरों को किसी बात पर शक हुआ तो उन्होंने सीधे डीएम को जानकारी दी। डीएम य सुन हतप्रभ रह गये उन्होने तत्काल एसपी को सूचना देकर मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसपी ने मामले की खुलासा करने के लिए सीओ सदर को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।
बता दे कि डीएम एस.राजलिंगम की डीपी लगाने वाले अज्ञात जालसाज के खिलाफ अप्रैल महीने में ही पडरौना कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। बावजूद इसके पुलिस अब तक उस अज्ञात जालसाज का पता लगाने मे नाकाम रही खोज है। कहना ना होगा कि एक जालसाज ने अपनी व्हाट्सअप पर खुद की जगह कुशीनगर के डीएम एस.राजलिंगम की डीपी लगा रखी है, और अपने नाम की जगह एस राजलिंगम का नाम लिख रखा है। ट्रू कॉलर पर चेक करने पर कॉल करने वाले का नाम एस राजलिंगम आ रहा है। अप्रैल महीने में यह जानकारी सामने आने पर पडरौना कोतवाली पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया था। उसके बारे में छानबीन की जा रही थी कि शनिवार को उसने डीडीओ को व्हाट्सअप पर मैसेज भेज कर किसी एप से ऑनलाइन रुपये भेजने की मांग की। उन्हें शक हुआ तो उन्होंने चैट कर जवाब दिया कि इस एप का प्रयोग डीएम नहीं करते। इसके बाद उन्होंने डीएम को जानकारी दी। डीएम चौंक गए। इसे बाद एसडीएम खड्डा उपमा पांडेय व एसडीएम हाटा वरूण पांडेय ने भी डीएम को ऐसे मैसेज की जानकारी दी। डीएम ने तत्काल इसकी जानकारी एसपी को दी और ऐसे जालसाज पर तत्काल कार्रवाई करने की बात कही। एसपी ने डीएम को यह जानकारी दे दी है कि जालसाज पर अप्रैल में ही केस दर्ज कर लिया गया था। अब उसका पता लगाने के लिए सीओ सदर को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
🔴 जिलाधिकारी ने वीडियो जारी कर किया अलर्टडीएम एस.राजलिंगम ने वीडियो जारी कर कहा कि उनकी फोटो और नाम का अवैध रूप से किसी जालसाज द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है। जालसाज उनका फर्जी तरीके से डीपी लगाकर अधिकारियों से पैसे मांग रहा। उन्होंने सभी को इस तरह के फ्राड से सचेत रहने के अलर्ट किया और कहा कि अगर कोई इस तरह की मैसेज आए तो मैं उपलब्ध हुं तत्काल संबंधित थाने व मुझे जानकारी दे।डीएम ने बताया कि एसपी को पूरे प्रकरण की जानकारी दे दी गयी हैं। रुपये मांगने वाले अज्ञात जालसाज के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराकर कार्यवाही की जाएगी।
🔴 एसपी बोले-पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की माने तो डीएम की डीपी लगाकर वाट्सएप पर रुपये मांगने के मैसेज करने वाले जालसाज पर अप्रैल में ही केस दर्ज किया गया था। उसका पता लगाने में पुलिस जुटी थी। शनिवार को इसी से संबंधित नये मामला सामने आने पर सीओ सदर को पूरे प्रकरण का खुलासा करने व जालसाज का पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
No comments:
Post a Comment