पीएम मोदी आज जायेगें कुशीनगर से नेपाल - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, May 15, 2022

पीएम मोदी आज जायेगें कुशीनगर से नेपाल

🔴 लुम्बिनी से लौटते समय पीएम मोदी करेगे महापरिनिर्वाण मंदिर मे दर्शन-पूजन

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दिल्ली से सुबह आठ बजे विशेष विमान से भगवान तथागत की धरती कुशीनगर पहुंचेगे। तकरीबन 9 बजकर 20 मिनट उनका विशेष विमान कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। 9 बजकर 25  मिनट पर पीएम एयरपोर्ट के अंदर से ही एमआई-17 हेलीकॉप्टर से नेपाल के लुंबिनी के लिए उड़ान भरेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री दोबारा शाम 4 बजकर 5 मिनट पर कुशीनगर एयरपोर्ट आएंगे और एयरपोर्ट से शाम 4 बजकर 20 पर सड़क मार्ग से होते हुए भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल पर पहुच कर दर्शन पूजन करेंगे। पीएम 10 मिनट तक मंदिर में रहेंगे फिर वापस एयरपोर्ट आ कर लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे।

जानकारी के अनुसार पीएम सोमवार की शाम 4 बजकर 50 मिनट पर कुशीनगर एयरपोर्ट से उड़ान भर 5 बजकर 40 मिनट पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगे। यहां से वह सड़क मार्ग से 5 कालीदास मार्ग जाएंगे। पीएम का कालिदास मार्ग पर शाम 6 बजे से 6 बजकर 45 मिनट तक का समय रिजर्व रखा गया इस दौरान प्रधानमंत्री खास लोगों से मिलेंगे। सांयकाल 6 बजकर 45 से रात 9 बजे तक प्रधानमंत्री योगी सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद रात 9 बजकर 5 मिनट  पीएम कालीदास मार्ग से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होगें। प्रधानमंत्री 9 बजकर30  मिनट पर लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here