कुशीनगर। जनपद के कसया थानाक्षेत्र के गांव कुड़वा दिलीप नगर स्थित कुलकुला मेला जंगल में गुरुवार को बिजली गिरने से एक युवक की मृत्यु हो गई है जबकि एक बालक व एक युवक सहित दो गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों गन्ने की फसल में सिंचाई कर रहे थे। बताया जाता है कि यह तीनो जब आंधी तो एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए।इसी दौरान बिजली गिरी और तीनों चपेट में आ गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी तरकुलवा ले जाया गया है। कुलकुला जंगल देवरिया जिले की सीमा से सटा है। तरकुलवा थानाक्षेत्र के गांव सिसवा मुड़ीकटवा निवासी 23 वर्षीय अजीमुद्दीन, उसका भतीजा 12 वर्षीय असगर व 40 वर्षीय जयश्री राजभर अपने गन्ने की फसल की सिंचाई कर रहे थे। दिन के लगभग डेढ बजे अचानक चक्रवाती हवा के साथ आंधी पानी आई तो कुशीनगर जिले के कसया थानाक्षेत्र स्थित एक पेड़ के नीचे तीनों आकर छिप गए। इसी दौरान पेड़ पर बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से अजीमुद्दीन की मौत हो गई तो बालक असगर व युवक जयश्री राजभर गंभीर रूप से झुलस गए। कसया के एसडीएम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा ने कहा कि घटना कसया क्षेत्र में घटी है। तहसील प्रशासन ने रिपोर्ट देवरिया जिले के संबंधित एसडीएम को भेज दिया है। दैवीय आपदा राहत संबंधी जो भी कार्रवाई होगी, वह देवरिया जिले से संपन्न होगी।
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
No comments:
Post a Comment