🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री जी के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे कुशीनगर पहुंचे, जहां जनप्रतिनिधियों ने उन्हें गुलाब का फूल व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद योगी का काफिला सड़क मार्ग होते हुए कुशीनगर महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचा। यहा सीएम योगी ने भगवान बुद्ध की लेटी हुई प्रतिमा की पूजा-अर्चना की। उसके सीएम ने मंदिर का भ्रमण कर व्यवस्थाओ को जाचा-परखा।
म्यांमार बुद्धविहार के सभागार में डीएम एस. राजलिंगम ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की चर्चा करते हुए सीएम को अवगत कराया कि हेलीपैड पर उतरकर कार से मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर गेट तक पहुंचेंगे, जहां गेट से पुरातत्व नियमों का पालन करते हुए मंदिर जाएंगे। मंदिर में भगवान बुद्ध की लेटी प्रतिमा की विशेष पूजा अर्चना कर चीवर चढ़ाएंगे। चीवर चढ़ाने के दौरान मंदिर में पांच बौद्ध भिक्षुओं का समूह मौजूद होगा। इसमें भिक्षु संघ के अध्यक्ष एबी ज्ञानेश्वर, भिक्षु नंदका, भिक्षु महेंद्र, भिक्षु नंदरतन, भिक्षु अशोक मौजूद रहेंगे।
🔴 उपस्थित रहेइस मौके सांसद विजय कुमार दुबे, सांसद रमापति राम त्रिपाठी,विधायक पीएन पाठक, विधायक विवेकानंद पांडेय, विधायक मनीष जायसवाल, विधायक मोहन वर्मा, विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा,डा.असीम राय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल,जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र, पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी,पवन केडिया, कमिश्नर रवि कुमार एनजी,डीएम एस.राजलिंगम,सीडीओअनुज मलिक,एडीएम देवीदयाल वर्मा, सीएमओ डा.सुरेश पठारिया, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, एसडीएम वरुण कुमार पांडेय, तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह समेत गणमान्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment