🔴 मुख्यमंत्री ने की शोक संवेदना व्यक्त
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र के सालिकपुर चौकी के समीप बुधवार को सुबह नारायणी नदी मे महिला मजदूरों से भरी एक नाव के पलट जाने से नाव पर सवार तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। नाव मे नौ महिला सहित कुल दस लोग सवार थे। मछली मार रहे मछुआरों ने सात लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि घंटो मशक्कत के बाद एक महिला समेत दो युवतियों के शव बरामद हुए है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। डीएम, एसपी और विधायक मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगो से घटना की पूरी जानकारी ली है।
जानकारी के मुताबिक बोधी छपरा गांव के निवासी मिश्री निषाद का नारायणी नदी के उस पार ग्राम बलुइया रेता में खेत है। बुधवार की सुबह आठ बजे पनियहवा गांव की रहने वाली नौ महिला मजूदरों संग वह गेहूं की कटाई कराने नाव से नदी उस पार जा रहे थे। नाव मे छेद होने की वजह नाव जब बीच नदी में पहुची तो उसमे पानी भर गया जिससे नाव अचानक पलट गई और इसमें सवार सभी डूबने लगे। नाव को डूबता देखकर नदी किनारे मछली मार रहे आधा दर्जन मछुआरों ने तुरंत नदी में छलांग लगा दी और डूबते लोगों में से 16 वर्षीय कुमकुम, 55 वर्षीय सुरमा देवी, 16 वर्षीय हुस्नआरा, 16 वर्षीय रबिया, 18 वर्षीय नूरजहां, 16 वर्षीय गुलशन निवासी पथलहवा तथा 45 वर्षीय मिश्री निषाद सहित सात को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। काफी तलाश के बाद भी 17 वर्षीय गुड़िया, 38 वर्षीय आसमां व 16 वर्षीय सोनिया का पता नहीं चल सका. एक घंटे की मशक्कत के बाद नदी के बीच शैवाल में फंसे एक महिला सहित दो युवतियों का शव बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने बताया कि हनुमानगंज थाना क्षेत्र के पनियहवा गांव के रहने वाले 10 लोग खेतों में काम करने के लिए एक छोटी नाव पर सवार होकर गंडक नदी पार कर रहे थे। रास्ते में खड्डा थाना क्षेत्र के सलिकापुर गांव के पास उनकी नाव डगमगा कर पलट गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में आसमा खातून (38), गुड़िया (17) तथा सोनी (16) की डूबने से मौत हो गई। बाकी सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
🔴 सीएम योग ने शोक संवेदना व्यक्त कीमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इस घटना पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त करते हुए जिलाप्रशासन को हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने का निर्देश दिया है.
No comments:
Post a Comment