जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया नवसंवत्सर - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, April 3, 2022

जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया नवसंवत्सर

🔴आरएसएस की स्थापना संघ के संस्थापक डा. हेडगेवार को किया गया याद

🔴 पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों का जगह-जगह लोगों ने किया पुष्पवर्षा कर स्वागत

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 

 कुशीनगर । हिंदू नववर्ष के पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से शनिवार को पडरौना नगर में पथ संचलन किया गया। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गणवेश में जिले भर से स्वयंसेवक सम्मिलित हुए। पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों का जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।जिले के विभिन्न हिस्सों से आए स्वयंसेवक पडरौना नगर के जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण एकत्र हुए। अपने परिधानों में पहुंचे स्वयंसेवकों ने कतारबद्घ होकर बैंड की धुुन पर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए जूनियर हाईस्कूल में पहुंचे, जहां पथ संचलन सभा में तब्दील हो गया।

मुख्य वक्ता के तौर पर इतिहास संकलन समिति के अखिल भारतीय अधिकारी बालमुकुंद ने कहा कि डॉ. हेडगेवार अवतारी पुरुष थे। एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद भी परिवार की चिंता छोड़कर देश की फिक्र की। वर्ष 1925 में उन्होंने संघ की स्थापना की थी। उन्होंने युवा पीढ़ी को सम्यक मार्ग दिखाने का प्रयास किया। स्वयंसेवकों ने तमाम मुसीबतों के बाद भी भारतीय संस्कृति को बचाए रखने का पूरा प्रयास किया। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों के संघर्ष से ही हमारी संस्कृति व संस्कार अक्षुण्ण है। कांग्रेस के मंच पर वंदेमातरम का विरोध हुआ। डाक्टर हेडगेवार ने आरएसएस की स्थापना कर हिन्दू समाज को खडा किया जो आज विश्वव्यापी संगठन है। उन्होंने कहा कि देश को परमवैभव की शिखर पर ले जाना ही संघ का उद्देश्य है। इस दौरान जिला संघचालक उमाशंकर, जिला प्रचारक राजेश, जिला कार्यवाह रविकीर्ति, सदर विधायक मनीष जायसवाल, नत्थू शर्मा, पालिकाध्यक्ष विनय जायसवाल, बंका सिंह, डा.प्रेमचंद सिंह, विजय राय, धनंजय त्रिपाठी, मनीष जायसवाल, महेंद्र गुप्ता, दीपक, अजीत तिवारी, केदार, राघव, पीयूष, देशबंधु, दीनानाथ, अरूण समेत तमाम स्वयंसेवक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here