🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर । कभी एक जगह से दुसरे जगह तक सूचनाओं का आदान-प्रदान करने वाला डाक विभाग डिजिटल दौर मे खुद को अत्याधुनिक तरीके से मजबूत कर रहा है। यही नजह है कि अपनी नई-नई सुविधाओं के जरिये लोगों के बीच पहुंच रहा है।
गौरतलब है अब डाकघर से भी रेलवे टिकट कटा सकते हैं। कुशीनगर व पडोसी जनपद देवरिया के 54 डाक घरों में रेलवे के ई-टिकट की सुविधा शुरू की है। जिसका लाभ लेने के लिए हर दिन डाक घरों में लोगों की भीड़ जुट रही है। बताया जाता है कि देवरिया जनपद के चार डाक घरों में पहले से ही रेल टिकट बनाने का काम चलता आ रहा है जिसमें देवरिया सदर, पथरदेवा, रुद्रपुर व चकरा गोसाई डाक घर शामिल थे। लेकिन अब डाक घर अपनी सुविधाओं को बढ़ा दिया है। कुशीनगर जनपद मे भी यह सुबिधा शुरू हो गयी है। कुशीनगर व देवरिया प्रधान डाकघर सहित दोनो जिलो के कुल 52 डाकघरो मे ई-रेल टिकट की सुविधा दी गई है। इसमे कुशीनगर के प्रधान डाकघर सहित 21 व देवरिया के प्रधान डाकघर समेत 33 डाक घर शामिल है। यहां से तत्काल रेल टिकट व आरक्षित रेल टिकट बनाया जा रहा है। डाक विभाग का कहना है कि रेल ई-टिकट की डाक घरों में मांग बढ़ रही है। हर दिन लोग टिकट बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं। कुशीनगर - देवरिया मे अभी केवल दो प्रधान घर समेत कुल 54 जगहों पर यह सुविधा शुरू हुई है। जल्द ही 150 डाक घरों में भी यह सुविधा दे दी जाएगी।
🔴 इनको दी गई इसकी छूट
कहना न होगा कि आइआरसीटीसी से हर कोई टिकट बना सकता है। लेकिन एक आइडी से महीने में अधिकतम पांच टिकट ही बनाया जा सकता है। लेकिन डाक विभाग को आइआरसीटीसी ने इसमें छूट दी है। आइआरसीटीसी से उपलब्ध कराए गए आइडी व पासवर्ड से डाककर्मी अनलिमिटेड ई-टिकट बना सकते हैं। लोगों को इस पर कोई अतिरिक्त शुल्क भी नही देना होगा।
🔴 डेढ सौ डाक घरों में जल्द शुरू होगी यह सुविधाएं
डाकघरो मे रेल-टिकट की मांग ड बढ़ने लगी है। दोनो जनपदो मे मिलाकर 150 और डाक घरों में इस सुविधा को देने के लिए डाक विभाग ने आइडी व पासवर्ड की मांग आइआरसीटीसी से की है। दिसंबर माह में इन डाक घरों में यह सुविधा शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
No comments:
Post a Comment