श्रमिक योजनाओं को माॅडल के रूप मे केन्द्र ने किया पुरे देश मे लागू- स्वामी प्रसाद - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, November 24, 2021

श्रमिक योजनाओं को माॅडल के रूप मे केन्द्र ने किया पुरे देश मे लागू- स्वामी प्रसाद

🔴 साढे चार साल मे योगी सरकार ने श्रमिकों के लिए खोला खजाने का द्वार

🔴कुशीनगर में 29 नवम्बर को बुद्धा पार्क में होगा सामूहिक विवाह

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 

कुशीनगर। सूबे सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि श्रमिकों एवं उनके परिवारों के कल्याण के लिए भाजपा सरकार ने खजाने का द्वार खोल दिया है। इनके बच्चों की शिक्षा के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यानी नवोदय विद्यालय की तर्ज पर अटल आवासीय स्कूल खोले जा रहे हैं। प्रदेश में 18 अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण शुरू हो चुका है। हमारे विभाग ने श्रमिकों के कल्याण के लिए 18 योजनाएं शुरू की है। इन योजनाओं का मॉडल के रूप में केंद्र सरकार ने स्वीकार कर पूरे देश में इन्हें लागू किया है। 

श्रम व सेवायोजन मंत्री श्री मौर्य मंगलवार को नगर के एक होटल में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में निर्माण श्रमिकों का 2009 से 2017 तक पंजीयन 34 लाख था, लेकिन हमने वर्ष 2017 से 20 21 के बीच लेबर अड्डों का सर्वे कर पंजीयन 1 करोड़ 25 लाख कर दिया है। पहले पंजीयन के लिए शुल्क लगता था और श्रमिकों का दोहन होता था, अब निशुल्क ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था शुरू करा दिया है। हमने श्रमिकों के बच्चों के विवाह के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन शुरू किया है। जिसका समस्त खर्च विभाग वहन कर रहा है। इसी क्रम में आगामी 29 नवम्बर को बुद्धा पार्क में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। जिन बच्चों के माता पिता देश के किसी कोने में मजदूरी करते हैं, उन बच्चों के लिए प्रदेश सरकार ने अटल आवासीय विद्यालय योजना का शुभारंभ किया है। जिसके तहत 18 विद्यालयों का निर्माण शुरू कर दिया है। ये नवोदय विद्यालय की तर्ज पर खोले जारहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई पंजीकृत श्रमिक किसी भी गंभीर रोग से ग्रसित हो जाता है तो हमारा विभाग उसके इलाज में आने वाले समस्त खर्च को वहन करेगा। इसके अलावा पंजीकृत श्रमिक का यदि पक्का घर नही है तो चाहें वह बीपीएल हो या ना हो उसका पक्का घर विभाग बनवायेगा। इसके अलावा हमारे विभाग ने कोरोना काल के बाद 18 लाख श्रमिकों को रोजगार दिया है। 69 लाख निर्माण मजदूरों को कोरोना काल में 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये प्रति माह हमने दिया है। 

🔴 अखिलेश के तंज पर मौर्य का प्रहार

सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस तंज पर उनके कार्यों का फीता भाजपा सरकार काट रही है के सवाल पर मंत्री श्री मौर्य ने कहा कि कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण में वास्तव में बहन कुमारी मायावती व अखिलेश यादव का योगदान रहा है, लेकिन कार्य को पूरा भाजपा सरकार ने किया। कार्य पूरा करने वाले को ही श्रेय मिलता है और फिट काटने का मौका भी। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की परिकल्पना जरूर अखिलेश जी की रही होगी, लेकिन उन्होंने एक टोकरी भी गिट्टी व रोड़ी नही गिराया। पूरा का पूरा काम भाजपा सरकार ने पूरा किया और शानदार किया। पूर्वांचल के लोगों को योगी सरकार ने ये सौगात दी है। इसके लिए अखिलेश यादव को योगी सरकार को बधाई देना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here