26 नवम्बर से होगी दिल्ली - कुशीनगर की उडान- सिंधिया - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, October 21, 2021

26 नवम्बर से होगी दिल्ली - कुशीनगर की उडान- सिंधिया

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 

कुशीनगर । प्रदेश के तीसरे अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह में केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य  सिंधिया ने 26 नवंबर से दिल्ली-कुशीनगर के लिए सीधी उड़ान सेवा की घोषणा करते हुए कहा कि कुशीनगर हवाई अड्डे से बौद्ध तीर्थ स्थलों को जोडा जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले सात साल मे 54 नए हवाई अड्डे निर्मित हुए है। 

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उदघाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत मे संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उड़ान की सेवा हफ्ते में चार बार  मिलेगी। इसके साथ ही 18 दिसंबर से मुंबई के लिए भी यहां से उड़ान शुरू हो जाएगी। कोलकाता के लिए भी सीधी फ्लाइट होगी। इस तरह कुशीनगर देश की राजनीतिक राजधानी और आर्थिक राजधानी से सीधे जुड़ जाएगा। सिंधिया ने कहा कि कुशीनगर में एयरपोर्ट निर्माण का जो कार्य 79 वर्षों में संभव नहीं हो सका, उसे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संभव कर दिखाया गया है। 1942 में द्वितीय विश्व युद्ध के समय यहां हवाई पट्टी बनाई गई थी लेकिन तबसे यह उपेक्षित रहा। दो साल में 260 करोड़ रुपये की लागत से करीब छह सौ एकड़ में बना यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
🔴 यूपी में बनेंगे 17 नए हवाई अड्डे
नागर विमानन मंत्री सिंधिया ने बताया कि आने वाले समय मे यूपी में 17 नए हवाई अड्डे बनेंगे। कहा कि 70 सालों में देश मे 74 हवाई अड्डे थे जबकि 7 सालों में 54 नए बने हवाई अड्डों से यह संख्या 128 हो गई है। यह इस बात का द्योतक है कि पीएम मोदी हैं तो मुमकिन है। केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ने भगवान बुद्ध के जीवन इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश के आठ प्रमुख बौद्ध स्थलों को जोड़ने और देश-दुनिया के बौद्ध अनुयायियों की आध्यात्मिक उद्देश्य पूर्ति का माध्यम बनने जा रहा है। उन्होंने सभी को अभिधम्म दिवस और वाल्मीकि जयंती की बधाई दी और कहा कि भारत ने सदैव भगवान बुद्ध के मार्ग का अनुसरण किया है।
प्रदेश का सबसे लंबा रनवे वाला एयरपोर्ट कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपदयसो नाइक, केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागरिक विमानन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी, उत्तर प्रदेश सरकार के नागरिक विमानन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता "नंदी" कैविनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि भी पीएम मोदी के मंच पर मौजूद रहे। 
🔴  सूबे का सबसे बडा रनवे वाला हवाईअड्डा बना कुशीनगर
पीएम मोदी के हाथों बुधवार को लोकार्पित कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रदेश का तीसरा फंक्शनल और सबसे लंबे रनवे वाला एयरपोर्ट है। 45 मीटर की चौड़ाई में इसके रनवे की लंबाई 3200 मीटर है। 260 करोड़ रुपये से 589 एकड़ में बने इस एयरपोर्ट के एप्रन पर एकसाथ चार बड़े हवाई जहाज खड़े किए जा सकते हैं। इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से सीधी इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी की सुविधा हो गई है। इससे अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के आगमन में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि का अनुमान है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here