कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को कुशीनगर में अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का लोकार्पण करेंगे। साथ ही इसके जनपद मे मेडिकल कालेज का आधार शिला भी रखेगे। भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय हावाईअड्डा होगा। इस हवाईअड्डे के संचालन से प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
काबिलेगोर है कि महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर के कसया में यह हवाई अड्डा लगभग 600 एकड़ भूमि में फैला है। वर्ष 2020 के जून माह मे कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिला और फरवरी 2021 में इसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में मान्यता देने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से सभी आवश्यक मंजूरी मिल गई थी। जनपदवासी लम्बे अरसे से कुशीनगर एयरपोर्ट के लोकापर्ण का इंजतार कर रहे थे वह इंतजार की घडी समाप्त हो गयी। पीएम नरेन्द्र मोदी 10 दिन बाद यानि कि 20 अक्टूबर को इसका उद्घाटन करेंगे।
🔴 प्रदेश का तीसरा इंटरनेशनल एयर्पोर्ट होगा
यूपी में लखनऊ व वाराणसी के बाद कुशीनगर प्रदेश का तीसरा इंटरनेशनल एयर्पोर्ट हो जाएगा. कुशीनगर में इंटरनेशनल एयर्पोर्ट बनने से यूपी और बिहार के कुछ जिलों के लोगों को भी काफी सहुलियत होगा. क्योंकि कुशीनगर जिला बिहार से सटा हुआ है. ऐसे में बिहार के सिवान, गोपालगंज, मोतिहारी और यूपी के महराजगंज, सिद्दार्थनगर, देवरिया जिलों के लोग इस एयरपोर्ट से विदेशों के लिए फ्लाइट पकड़ सकते हैं।
🔴 21 किमी लंबा बाउंड्रीवालअंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कुशीनगर में नवनिर्मित भवनों को प्रदेश सरकार ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंप दिया है. कुशीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में 3200 मीटर लंबा रनवे, 21 किमी बाउंड्रीवाल, एप्रन तथा फायर बिल्डिंग बनी है. इसके पहले प्रदेश सरकार ने हवाई अड्डे की भूमि भी भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण को सौंपा था। सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट पर हाई वर्जन लैंडिंग सिस्टम लगाया गया है।
🔴 उदघाटन समारोह में पहली फ्लाइट श्रीलंका से आएंगी
कहना न होगा कि सूबे के वजिरेआला योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में एक और स्वर्णिम अध्याय पूर्वांचल मे जुड़ने जा रहा है। सबब यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल को एक और बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं।कुशीनगर से अब लोगों को अंतर्राष्ट्रीय उड़ान की सुविधा मिलेगी। चर्चा-ए-सरेआम है कि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के उदघाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय उड़ान की पहली फ्लाइट श्रीलंका से आएंगी। इस फ्लाइट में श्रीलंका के राष्ट्रपति समेत 125 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल रहेगा. इसमें बौद्ध भिक्षु भी रहेंगे। पीएम के हाथों अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण के मद्देनजर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 अक्तूबर के दौरे की तैयारियों पर बैठक की। बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन कुशीनगर मेडिकल कालेज का शिलान्यास करते हुए कई अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इन तैयारियों का जाएजा लेने सीएम योगी आदित्यनाथ 12-13 अक्तूबर को कुशीनगर का दौरा भी करेंगे। बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उदघाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय उड़ान की पहली फ्लाइट श्रीलंका से आएंगी। इस फ्लाइट में श्रीलंका के राष्ट्रपति समेत 125 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल रहेगा। इस प्रतिनिधिमण्डल में बौद्ध भिक्षु भी रहेंगे।
No comments:
Post a Comment