🔴 नोडल अधिकारी के साथ जिलाधकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य सभी सम्बन्धित रहे मौजूद
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर। जिले के नोडल अधिकारी पी गुरु प्रसाद सोमवार को जिलाधिकारी सहित जिले के आला अफसरो के साथ कसया स्थित बस स्टैंड पर हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके अलावा नोडल अधिकारी ने कांशीराम योजनान्तर्गत मलिन बस्ती, गौ आश्रय केन्द्र सहित कुबेरस्थान थाना व हास्पिटल का मौका- ए- स्थल जायजा लिया और जरुरी निर्देश दिए।
नोडल अधिकारी पी गुरु प्रसाद व जिलाधिकारी एस राजलिंगम अपने काफिले के साथ सर्वप्रथम कसया स्थित बस स्टैंड पर पहुचे। यहा दो एकड के एरिया मे चार करोड 88 लाख की लागत से निर्मित हो रहे निर्माणाधीन बस स्टेशन का निरीक्षण किया।सिटिंग रूम, क्लॉक रूम प्रसाधन रूम, यात्रियों के ठहरने की व्यवस्थाओं से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के द्वारा सौंपी गई फाइल का अवलोकन किया, नक्शे के साथ मौके पर कार्य प्रगति का निरीक्षण किया। इसके बाद नोडल अधिकारी ने उपस्थित गोरखपुर के एआरएम को कार्य प्रगति के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिया।
नोडल अधिकारी पी गुरु प्रसाद कांशीराम योजना के तहत मलिन बस्ती पहुंचे। यहा उन्होंने पानी, बिजली, सफाई, जल निकासी का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने नाला के बगल में रहने वाले लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और मौके मौजूद अधिकारियों को तत्काल समस्याओ को निस्तारित करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने ज्वॉइन मैजिस्ट्रेट कसया को निर्देशित किया कि सभी घरों के चेक कर यह देखा जाए कि कहीं बाहरी लोग इस मकान मे किराये पर तो नहीं रह रहे हैं। डीएम ने कार्य योजना बनाकर कार्य करने निर्देश दिया। यहा बताया जानकारी मिली कि यहां 4 ब्लॉक एवं 300 से ज्यादा घर थे। मलिन बस्ती में फैली गंदगी, नाले की सफाई, बारिश के पानी के निकासी के उचित व्यवस्था करने के लिए डीएम ने मौका-ए-स्थल अधिकारियों को उ निर्देशित किया।
कांशी राम मलिन बस्ती के निरीक्षण के बाद नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी का काफिला कसया में ही स्थित कान्हा गौ आश्रय स्थल पहुंचा। यहां उन्होंने चारा, पशुओं की कमजोर स्थिति डॉक्टर्स की उपस्थिति परिसर में इकट्ठे डस्टबिन, खराब पड़े ट्रांसफार्मर, फुटपाथ की व्यवस्था इत्यादि को सही करने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने वहां संबंधित रजिस्टर को भी चेक किया तथा मेंटेनेंस पर ध्यान देने को निर्देश दिया। पशुओं की कमजोर स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने चिंता जाहिर की और उन्होंने कारण का पता लगाने के साथ-साथ किसी की ड्यूटी लगाने की बात कही। डीएम ने गौ आश्रय स्थल पर खराब पड़े ट्रांसफार्मर को सही कराने तथा फुटपाथ की व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए। इसके बाद जिले के नोडल अधिकारी कसया के अग्निशमन केन्द्र का सत्यापन किया। यहा अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम संजीव सक्सेना ने नोडल अधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि 24 फीसदी कार्य पूर्ण हो गए हैं और कार्य पूर्ण होने का टाइम लाइन अप्रैल 2022 तक है, इस क्रम में नोडल अधिकारी ने सर्वे कांटेक्ट की स्थिति कार्य पूर्ण होने की अवधि, कार्य में आने वाली लागत, फायर ब्रिगेड की उपस्थित गाड़ियां आदि की जानकारी हासिल करते हुए कार्य को अति शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश उन्होंने दिए।
🔴 उपस्थित रहे
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, उप जिलाधिकारी कसया पूर्ण बोरा, परियोजना निदेशक राजनाथ भगत, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment