🔴 डीएम के निर्देश पर मौजूदा डीपीओ ने दर्ज कराया मुकदमा🔴तत्कालीन डीपीओ शशिसिंह पर वित्तीय अनियमितता का आरोप
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। जिले मे वर्षो तक अंगद की पांव की तरह जमे तत्कालिन प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी व बाल विकास परियोजना शशिसिंह के खिलाफ पडरौना कोतवाली मे फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा मौजूदा जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है।
गौरतलब है कि तत्कालीन प्रभारी डीपीओ व बाल विकास परियोजना अधिकारी शशिसिंह आंगनबाड़ी केन्द्रो पर उपलब्ध कराये जाने वाले सामग्रियों के खरीदने मे वित्तीय अनियमितता के दोषी पाये गये है। जांच मे दोषी पाये जाने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर मौजूदा जिला कार्यक्रम अधिकारी ने वर्षों से कुशीनगर जनपद मे प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी के रूप मे अंगद की पांव की तरह जमे शशिसिंह पर फर्जीवाड़ा किए जाने के आरोप मे मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस को दिए गये तहरीर मे मौजूदा जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय ने पत्र संख्या - 680/जि0का0अधि0/2021-22 दिनांक - 17 अगस्त - 2021 के माध्यम से कहा है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 मे आंगनबाड़ी केन्द्रो के लिए प्री स्कूल किट सहित अन्य सामग्रियों की खरीददारी की गयी थी। उक्त खरीददारी प्रक्रिया के अनुपालन में प्रथम दृष्टया द्वितीय नियमों का उल्लंघन पाया गया। उस समय प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी के रूप मे बाल विकास परियोजना अधिकारी शशिसिंह बतौर जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यरत थे जो वर्तमान मे देवरिया तैनात है। उन्होने जिलाधिकारी के आदेश का जिक्र करते हुए शशिसिंह पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। तहरीर के आधार पर पडरौना कोतवाली पुलिस ने तत्कालीन डीपीओ शशिसिंह पर धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना मे मे जुटी है। कहना न होगा कि मौजूदा जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय ने शशिसिंह के खिलाफ यह मुकदमा गोपनीय ढंग से अगस्त माह के 17 तारीख को दर्ज कराया है जिसकी भनक किसी को नही लगी लेकिन जैसे ही मामला उजागर हुआ कि तत्कालीन डीपीओ पर फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज हो गया है यह बात जंगल मे आग की तरह फैल गयी।
No comments:
Post a Comment