🔴अधीक्षक के सिफारिश पर नही हुआ संविदाकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई
🔴 सीएचसी तमकुहीराज पर तैनात संविदाकर्मी का कारनामा
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के तमकुहीराज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात संविदा कर्मचारी अटल बिहारी गुप्ता की तूती सीएचसी केन्द्र से लगायत सीएमओ कार्यालय तक बोलती है। यही कारण है कि इस संविदाकर्मी पर गलत ढंग से सरकारी धन में हेराफेरी करने सहित तमाम संगीन आरोप लगने के बाद अब तक जिले के आला अधिकारियों ने इसके खिलाफ कोई कार्रवाई करने की हिमाकत नही की। नतीजतन केन्द्र पर तैनात अधीक्षक से लगायत अन्य कर्मचारी भी रसूखदार संविदाकर्मी अटल बिहारी के खिलाफ बोलने से परहेज करते है।
गौरतलब है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तमकुहीराज के तत्कालीन अधीक्षक डॉ0 अभिषेक वर्मा ने संविदा पर तैनात ब्लाक लेखा प्रवन्धक अटल बिहारी गुप्ता पर वित्तीय अनियमितता, गलत ढंग से सरकारी धन में हेराफेरी करने का संगीन आरोप लगाते हुए सीएमओ को पत्र लिखकर संविदाकर्मी अटल बिहारी गुप्ता की सेवा समाप्त करने की सिफारिश की थी। किन्तु संविदाकर्मी के रसूख और ऊंची पहुंच का प्रभाव यह रहा कि सेवा समाप्ति तो दूर केन्द्र अधीक्षक डाँ0 वर्मा के पत्र जिले के आला अफसर कहे जाने वाले तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाँ0 नरेंद्र गुप्ता ने जांच कराने की हिमाकत भी नही किया। नतीजतन मामला आज भी जस के तस पडा है लेकिन आज तक किसी ने डाँ0 अभिषेक वर्मा के आरोप पत्र पर कई गयी सिफारिश पर कार्रवाई करना मुनासिब नही समझा। इसके पीछे कारण संविदाकर्मी अटल बिहारी के प्रभाव और रसूख बताया जा रहा है।
तत्कालीन सीएचसी अधीक्षक डाँ0 अभिषेक वर्मा द्वारा ब्लाक लेखा प्रबंधक (संविदा कर्मचारी) अटल बिहारी गुप्ता के खिलाफ सीएमओ को भेजे शिकायती पत्र मे उपस्थित प्रमाणपत्रों में भारी अनियमितता, आशा कर्मियों के खाते में गलत ढंग से पैसा भेजने, पोलियो अभियान में लगे ट्रावेल्स एजेंसी के जगह दूसरे एजेंसी के खाते कूटरचित तरीके धन भेजने जैसे कई गम्भीर आरोप लगाते हुए तत्काल प्रभाव से हटाने की सिफारिश किया गया था। किन्तु आज तक अटल बिहारी के खिलाफ न कोई कार्रवाई की गयी और न ही को जांच किया गया है। यही वजह है कि संविदाकर्मी का हौसला आसमान छू गया है वही अस्पताल के केन्द्र अधीक्षक से लगायत अन्य कर्मचारियों मे इस संविदाकर्मी से भयभीत रहते है।
🔴 महिला कर्मचारी भी लगा रही आरोप
रसूखदार संविदा कर्मचारी पर अब विभाग के महिला कर्मचारी भी गम्भीर आरोप लगा रही है, तो वहीं सुरक्षा जननी योजना में लाभार्थियों से पैसा मांगने की बात सामने आ रही है। ऐसे में इस कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही न होना तथा दूसरे वरिष्ठ चिकित्सकों, एएनएम, आशा व अन्य कर्मचारियों पर इस संविदा कर्मचारी का रौब गांठना चर्चा का विषय बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment