दिल्ली से भेजे गये अन्न का दाना पहुच रहा है लाभार्थियों के थाली तक - पीएम मोदी - Yugandhar Times

Breaking

Friday, August 6, 2021

दिल्ली से भेजे गये अन्न का दाना पहुच रहा है लाभार्थियों के थाली तक - पीएम मोदी

🔴 आज ही दिन जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा, आज ही के दिन अयोध्या मे भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर का रास्ता साफ हुआ, आज ही के दिन हाकी खिलाड़ियों ने पुराने गौरव हासिल किया और आज ही के दिन यूपी के 15 करोड़ लोगों के लिए अन्न वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ

🔴 नि:शुल्क अन्न वितरण योजना महोत्सव कार्यक्रम का पीएम मोदी की शुरुआत

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 
कुशीनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज आप सभी से बात कर संतोष हो रहा है क्योंकि दिल्ली से भेजे गए हर अन्न का दाना लाभार्थियों की थाली तक पहुंच रहा है। अब लूट का रास्ता नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि  दो साल पहले 5 अगस्त को ही जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा और पिछले साल इसी दिन भव्य राम मंदिर की निर्माण की ओर देश ने कदम रखा। पीएम ने कहा कि आज फिर देश के लिए उमंग का अवसर है क्योंकि ओलंपिक में आज ही के दिन हमारे हॉकी के खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर पुराने गौरव को हासिल करने का मौका दिया है और यह एक अच्छा इत्तेफाक  है कि आज ही यूपी के 15 करोड़ लोगों के लिए अन्न वितरण का आयोजन हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नि:शुल्क अन्न वितरण योजना अन्नोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत  की, जिसका  प्रदेश के छह जनपद कुशीनगर, झासी, सहारनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या एंव वाराणसी मे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कुशीनगर के लाभार्थी अमलावती देवी से सीधा संवाद किया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग संसद को रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन देश के 130 करोड़ लोग ऐसा नहीं होने देंगे। जुलाई में एक लाख 16 हजार करोड़ से ज्यादा का जीएसटी कलेक्शन होना ये दिखाता है कि देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है देश का पहला मेड इन इंडिया विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत का समुद्र में ट्रायल चल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि लाभार्थियों से बात करके  उन्हें अच्छा लगा। उन्होंने हिम्मत और विश्वास के साथ बोला । उनकी हर शब्द में सच्चाई थी। इससे हमारा भी उत्साह बढ़ा है। पीएम ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ मे कसीदे पढे और कहा कि मुख्यमंत्री  योगी भी है और कर्म योगी भी है। 
उन्होंने देश की उपलब्धिया गिनाते हुए कहा कि लद्दाख में ऊंची सड़क का निर्माण हो रहा है, विमान वाहक पोत, डिजिटल इंडिया इन सब संदर्भ में उन्होंने चर्चा की । उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में एक भी गरीब ऐसा ना हो जिसके घर राशन  ना हो। कोविड महामारी के संदर्भ  में बोलते हुए प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज मेडिकल आधारभूत संरचना, मुफ्त टीकाकरण अभियान यह सब काफी सफलता से आगे बढ़ रहा है। कोरोना काल में खेती एवं जुड़े कार्यों को रुकने नहीं दिया गया तथा पूरी सतर्कता से से जारी रखा गया। इस क्रम में किसानों ने रिकॉर्ड उत्पादन किया एवं सरकारों ने एमएसपी पर खरीद का  रिकॉर्ड बनाया है। उत्तर प्रदेश में हर साल नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि गेहूं और धान में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 2 गुना लाभ प्राप्त हुआ है। केंद्र एवं यूपी की डबल इंजन सरकार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 17 लाख से अधिक ग्रामीणों और शहरी  लोगों के घर स्वीकृत हो गए हैं, शौचालय की सुविधा दी गई है ,डेढ़ करोड़ गरीब परिवारों को उज्जवला गैस योजना से लाभान्वित किया गया है, हर घर जल का मिशन तेज गति से आगे बढ़ रहा है, तथा गरीब दलित पिछड़े आदिवासियों के लिए बनी योजनाएं जमीन पर लागू हुई  हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सिंहासन का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है इसके सपना देखने वाले कई लोग आए और गए लेकिन इस बात का ध्यान नहीं रखा कि भारत की समृद्धि का रास्ता भी यूपी से होकर ही गुजरता है। उन्होंने कहा कि यूपी निवेश का केंद्र बन रहा है अंत में उन्होंने सभी लाभार्थियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते उन्होंने कहा कि दिवाली तक मुफ्त राशन देना चालू रखा जाए। 
इसके पूर्व सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि देश व प्रदेश मे भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास की अवधारणा पर आगे चल रहा है। इसी के तहत  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीएम ने कहा कि हमारे प्रदेश में इस योजना से लगभग 15 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे है। 80 हजार सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें इसमें अपनी भूमिका निभा रही है। कोविड महामारी के समय मार्च 2020 से नवम्बर 2020 तक अन्त्योदय कार्डधारक को 35 किलो तथा सामान्य गरीब को प्रतिमाह प्रति यूनिट 5 किलो के हिसाब से निःशुल्क राशन का वितरण किया गया तथा वर्तमान में मार्च 2021 से प्रारम्भ किया गया है जो नवम्बर 2021 तक अनवरत चलेगा। उन्होंने कहा कि कोविड काल में प्रदेश में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लगभग 6.67 करोड़ लोगों का कोविड टेस्ट किया गया तथा 5.21 करोड़ लोगों का सफल टीकाकरण किया गया।

  🔴 पीएम ने अमलावती देवी से किया संवाद
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर के लाभार्थी अमलावती देवी से बच्चों की पढ़ाई, कोरोना, टीकाकरण एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में बातचीत की।  अमलावती देवी ने कोरोना से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल, एवं साबुन से हाथ धोने की बात की।  अमलावती देवी ने टीका भी लगवा लिए जाने की बात की तो  प्रधानमंत्री ने उन्हें आसपास के लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने को कहा तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ से लाभान्वित होने के बात दोहरायी। 
🔴 उपस्थित रहे
कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही कुशीनगर विधायक  रजनीकांत मणि त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र,  जिलाधिकारी एस राजलिंगम, नोडल अधिकारी  गुरु प्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनुज मलिक, संयुक्त मजिस्ट्रेट  पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी  विंध्यवासिनी राय, अपर पुलिस अधीक्षक ए पी सिंह, पूर्व विधान परिषद सदस्य श्री महेंद्र यादव, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार, भाजपा जिला महामंत्री श्री मार्कंडेय शाही तथा अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here