पर्वतारोही अब्दुल का हुआ भव्य स्वागत - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, July 17, 2021

पर्वतारोही अब्दुल का हुआ भव्य स्वागत

🔴 20 हजार फीट युनम चोटी को फतह कर पहुंचा था गांव

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 
कुशीनगर। कुशीनगर के उदीयमान पर्वतारोही अब्दुल रहमान गुरुवार को अपने पैतृक गांव लक्ष्मीपुर पहुँचे तो गांव वालों ने उनका भव्य स्वागत किया। ढोल-तासो के बीच फूल मालाओं से लाद दिया। सम्मान पाकर अभिभूत पर्वतारोही अब्दुल रहमान ने कहा ये मेरा फतह नही है पुरे ग्राम सभा का है। 
बता दें कि उक्त गांव निवासी मो.ईशा के पुत्र अब्दुल रहमान पिछले नौ वर्षों से भारत के विभिन्न राज्यों में ऊँची-ऊँची चोटियों पर चढ़कर रिकार्ड बना रहे है। पिछले वर्ष हिमांचल प्रदेश के मनाली चोटी पर 17553 फीट ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया था। इसी वर्ष हिमाचल प्रदेश में ही 20 हजार फीट युनम चोटी को 11 जुलाई 2021 को फतह कर लिया। अब विश्व की सबसे बड़ी चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने का मन बनाया है। गुरुवार को पर्वतरोही अब्दुल रहमान अपने गांव पहुंचा तो बधाई देने व स्वागत करने वालों का तांता लग गया, ढोल तासे से जोरदार स्वागत कर फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया। प्रधान अकमल भाई ने कहा कि पर्वतरोही अब्दुल रहमान जैसे युवा संघर्षो के बल पर दुनिया के हर एक चोटी पर तिरंगा फहरा रहा है, बशरते सपोर्ट की आवश्यकता है। पर्वतारोही अब्दुल रहमान जिले व प्रदेश का गर्व है। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य जुबैर उर्फ चुन्नू, प्रिंस उर्फ शाहिद नवी, जमीरउद्दीन सिद्दीकी, अजमल, अफ़सल, सद्दाम, ग्यासुद्दीन, जियाउद्दीन शाह, हफीजुर्रहमान, ओबैदुर्रहमान, इमामुद्दीन शाह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here