ब्लाक प्रमुखो ने ली पद एंव गोपनीयता की शपथ - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, July 20, 2021

ब्लाक प्रमुखो ने ली पद एंव गोपनीयता की शपथ

🔴 दो चरणों मे संपन्न हुआ शपथ ग्रहण

🔴 शपथ ग्रहण के आहुत की गयी पहली बैठक मे क्षेत्र के विकास पर हुई चर्चा

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 

कुशीनगर । जनपद के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर नवनिर्वाचित प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यो का शपथ ग्रहण मंगलवार को संपन्न हो गया। शपथ ग्रहण दो चरण मे किया गया। इसके बाद क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक आहुत कर पिछली कार्रवाई की पुष्टि के साथ विकास कार्यों की चर्चा की गयी। 

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत पडरौना स्थित ब्लॉक मुख्यालय पर प्रथम चरण मे नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख आशुतोष बहुगुणा को सदर उपजिलाधिकारी ने उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसके बाद ब्लाक प्रमुख श्री बहुगुणा ने सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाया। इस दौरान दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह मौजूद रहे, जिन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए क्षेत्र के विकास मे अपना पूर्ण योगदान देने का आश्वासन दिया। दुसरे चरण मे विशुनपुरा ब्लाक मे तहसीलदार पडरौना द्वारा नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख विन्ध्यवासिनी श्रीवास्तव को  शपथ ग्रहण कराया गया। यहा कैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री ने विकासखण्ड परिसर में आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों  कृष्णा यादव,   चिरई देवी, सरिता, मनोज कुमार कुशवाहा, व मंजू देवी को स्वीकृति पत्र का वितरण किया। इसके बाद मंत्री ने विकासखंड सभाकक्ष में ब्लॉक स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।  समीक्षा के दौरान उन्होंने ब्लाक स्तरीय विभिन्न अधिकारियों से विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, समूह गठन, निशुल्क बोरिंग, बीज वितरण, पंचायत भवन निर्माण, इंडिया मार्का हैंडपंप, बाल विकास पुष्टाहार आदि योजनाओं की प्रगति  रिपोर्ट लेते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया की समीक्षा बैठक का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर शत प्रतिशत क्रियान्वित करना है। इसमें निष्पक्षता एवं पारदर्शिता  की गारंटी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निष्पक्षता एवं पारदर्शिता तभी आएगी जब आप अपने कार्य को दूसरों को दिखाते हैं । मंत्री ने स्पष्ट शब्दों मे कहा कि कार्य सिर्फ कागजों मे न हो  बल्कि उसका क्रियान्वयन भी हो। जिलाधिकारी  एस  राजलिंगम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं को रह हाल मे शत-प्रतिशत पूरा कराये। इसी तरह रामकोला मे नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह, कसया मे रीना यादव, दुदही मे रमावती देवी, खड्डा मे शंशाक दूबे, कप्तानगंज मे विशाल सिंह, तमकुहीराज मे अनुराधा राय, फाजिलनगर मे उर्मिला जायसवाल, सुकरौली मे रंजना पासवान, सेवरही मे अन्नु तिवारी, हाटा मे आरजू राव व मोतीचक से अर्चना सिंह ने पद एंव गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद ब्लाक प्रमुखो ने नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग व नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख के समर्थक उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here