कोरोना महामारी मे सरकार नही बंद होने दी एक भी उद्योग - सीएम योगी - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, June 9, 2021

कोरोना महामारी मे सरकार नही बंद होने दी एक भी उद्योग - सीएम योगी

🔴 सीएम ने किया हितलाभ वितरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य समाजिक सुरक्षा बोर्ड पोर्टल का वर्चुअल उद्घाटन

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी श्रमिक बंधुओं ने अपने परिश्रम व पुरुषार्थ से प्रदेश को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान सरकार ने एक भी उद्योग बंद नहीं होने दिया। बल्कि इस विपरीत परिस्थितियों मे कम्युनिटी किचन, भरण-पोषण भत्ता, कन्या विवाह, स्वास्थ्य , शिक्षा के अलावा सरकार ने श्रमिक कल्याणकारी योजनाएं बनाकर श्रमिकों को लाभान्वित किया। 

सूबे के मुखिया योगी बुधवार को सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित आपदा राहत सहायता योजना के अंतर्गत असंगठित कामगारों को हितलाभ वितरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य समाजिक सुरक्षा बोर्ड पोर्टल का वर्चुअल उद्घाटन कर रहे थे।इस दौरान कुशीनगर के एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम  में सभी विधायक गण, श्रम विभाग बोर्ड के सदस्य, जिलाधिकारी एवं श्रम विभाग के अधिकारी  वर्चुअल बैठक से जुड़े। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 23 लाख 5 हज़ार मजदूरों के खाते में तकरीबन दो सौ तीस करोड़ की राशि आवंटित करते हुए असंगठित श्रमिकों के लिए ऑनलाइन पंजीयन पोर्टल www. upssb. in का शुभारंभ किया । सीएम योगी ने वर्चुअल माध्यम से कामगार मजदूरों से बात भी  कई और उनसे पूछा कि श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ किस प्रकार लेते हैं। उन्होंने उन श्रमिकों से अन्य श्रमिक बंधुओं को पंजीयन पोर्टल पर पंजीयन कराने के लिए जागरूक करने की बात कही। ताकि सरकार की महात्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ से अधिक से अधिक श्रमिक लाभान्वित हो सके। वर्चुअल मीटिंग के जरिए सीएम ने कहा कि  कुशीनगर में आपदा राहत सहायता योजना के तहत 42640 निर्माण श्रमिकों को डीवीटी द्वारा एक हजार रुपये की धनराशि प्रतिमाह भेजी गई है। इस दरम्यान सभी विधायक मंत्री प्रतिनिधि, श्रम विभाग बोर्ड के सदस्य, व  जिलाधिकारी द्वारा श्रमिक शशि शेखर मिश्र, राधेश्याम शर्मा, राम गिरीश शरण, राजेश कुशवाहा, अमरेंद्र चौहान समेत तमाम श्रमिकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। ।

🔴 चलायी जा रही है तमाम योजनाएं

 इस अवसर पर डीएम एस राजलिगम ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों के लिए सरकार द्वारा तमाम योजनाएं संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत जहां लाभार्थी श्रमिकों के पंजीयन उपरांत दुर्घटना में मृत्यु होने पर दो लाख की धनराशि उनके आश्रितों को दी जाएगी वही मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी श्रमिकों को पंजीयन उपरांत उनके या परिवार के किसी भी सदस्य क  पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा क्षतिपूर्ति देय होंगे। 

उत्तर प्रदेश राज्य समाजिक सुरक्षा बोर्ड के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों के पंजीयन के लिए 10 रुपये अंशदान शुल्क  प्रतिवर्ष (अधिकतम 5 वर्षों तक )कुल रुपए 50 देय हैं। इस अवसर पर कुशीनगर विधायक रजनी कांत मणि त्रिपाठी, खड्डा विधायक खड्डा जटाशंकर त्रिपाठी, रामकोला विधायक रामानंद बौद्ध, मा0  कैबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन के प्रतिनिधि श्रीराम मौर्य, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम,  सहायक श्रम आयुक्त कुशीनगर  विजय प्रताप यादव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी पडरौना  मनीष कुमार सिंह एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी हाटा, श्री रमण कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here