🔴 नपा अध्यक्ष विनय जायसवाल बोले- कोविड हास्पिटल को सिटी अस्पताल के रूप मे किया जाए विकसित
🔴 पडरौना नगरपालिका के सौजन्य से स्थापित किया आक्सीजन प्लांट
🔴 ऑक्सिजन प्लांट में टर्की की तकनीकी का हुआ है इस्तेमाल
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर। नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल के सौजन्य से जनपद के रवींद्रनगर स्थित जिला अस्पताल के एल टू हास्पिटल मे स्थापित कराया गया आक्सीजन प्लांट का क्षेत्रीय सांसद विजय दूबे ने गुरुवार विधिवत उद्धाटन किया।
बतौर मुख्य अतिथि सांसद श्री दूबे ने कार्यक्रम मे विलम्ब से पहुचने के लिए खेद व्यक्त करते हुए कहा कि 15 अप्रैल से 15 मई के बीच पुरा देश एक भयावह स्थिति के दौर से गुजर रहा था कोरोनावायरस से सिर्फ भारत ही नही बल्कि पूरा विश्व प्रभावित हुआ। कोरोना ने कुशीनगर को भी आगोश में लिया। उन्होंने कहा कि यही वह कोविड सेंटर है जहाँ ऑक्सीजन की कमी से निरंतर चीखें गूँजती थी, जिलाधिकारी भी कोविड संक्रमित होकर इलाज करा रहे थे, मरीज के परिजन बेहाल थे ,निरंतर ऑक्सीजन की कमी की शिकायत थी। लेकिन इस विषम परिस्थिति सूबे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाल लिया। मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने व्यवस्था को सुदृढ़ व्यवस्था में बदला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पडरौना विनय जायसवाल ने जिलाधिकारी की कार्यकुशलता व संवेदनशीलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा विश्व जूझ रहा है हमें डटकर मुकाबला करना है। माननीय प्रधानमंत्री ने बिना का कर्ज लिए इस कार्य को किया जो कि पूरे विश्व के लिए एक नसीहत है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में यह पहला ऑक्सीजन प्लांट है जो क्रियाशील हुआ है। उन्होंने कोविड हॉस्पिटल को सिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित करने की बात की ।
जिलाधिकारी एसराज लिंगम ने नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सरकारी कार्यों में काम के बाद ही पेमेंट होता है लेकिन नपा अध्यक्ष के प्रयासों से इस कार्य में एडवांस पेमेंट किया गया इसके लिए वह साधुवाद और धन्यवाद हकदार है। डीएम ने कोविड-19 के सम्बंध में विषम परिस्थितियों में अधिकारी गणों के द्वारा लिए गए त्वरित निर्णय की उन्होंने सराहना की । उन्होंने जिला स्वास्थ्य योजना की भी चर्चा की, साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद के जितने भी सीएचसी हैं वहां भी यह सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिससे सारा लोड जिला अस्पताल पर या कोविड अस्पताल पर न पडे। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि देवरिया एवं पूर्व विधायक रविंद्र प्रताप मल्ल, जिलाध्यक्ष कुशीनगर प्रेम चन्द्र मिश्र, संगठन मंत्री श्री रामेश्वर, जिला महामंत्री श्री संतोष दत्त राय, विवेकानंद शुक्ल ,केशव नाथ उपाध्याय तथा नगरपालिका पडरौना के सभासद चंदन जायसवाल, सुभाष चौरसिया, बतासा देवी, करीम ,मनसूर, प्रदीप पांडे, मनीष जायसवाल इत्यादि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment