लाइन हाजिर थानाध्यक्ष पवन सिंह दोषी, हुए सस्पेंड - Yugandhar Times

Breaking

Monday, May 17, 2021

लाइन हाजिर थानाध्यक्ष पवन सिंह दोषी, हुए सस्पेंड

 

🔴एसपी ने थानाध्यक्ष व कस्टेबल को किया सस्पेंड,आरक्षी लाईन हाजिर

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। खाकी की धौस जमाकर मुफ्त मे डीजल वसूली करने के मामले पहले लाइन हाजिर हुए नेबुआ नौरंगिया के पूर्व थानाध्यक्ष पवन सिंह एवं उनके राजदार कांस्टेबल विजय पाल को पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया है जबकि दूसरे राजदार आरक्षी को लाइन हाजिर किया गाया। लाइन हाजिर के बाद पवन सिंह पर निलंबन की यह कार्रवाई रविवार को दरोगा अजय सिंह के साथ थानाध्यक्ष पवन सिंह व उनके राजदार पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट करने के मामले मे सीओ के जांच मे दोषी पाये जाने पर एसपी ने यह कार्रवाई की है। 

काबिलेगोर है कि जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना मे तैनात उपनिरीक्षक अजय सिंह द्वारा बीते शुक्रवार को परसौनी पेट्रोल पम्प पर जाकर कर्मचारियों व मैनेजर के साथ मारपीट करने व असलहा लहराया गया था,जिसको गम्भीरता से लेते हुए पुलिस महकमा के विभाग-ए-शहंशाह ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया था। सूत्रो की माने तो  रविवार को दरोगा अजय सिंह किसी कार्य से थाने पर आया था जहां सुनियोजित प्लानिंग के तहत किसी बात को लेकर आरक्षी मनोज सिंह व कस्टेबल विजय पाल ने दरोगा से तु-तु, मै-मै कर उलझ गए। सूत्र बताते है कि शोर सुनकर थानाध्यक्ष पवन सिंह भी मौके पर पुहच गए और दरोगा अजय सिंह से भिड गये। दरोगा का आरोप है कि पवन सिंह और उनके हर क्रिया-कपाल के राजदार हमराही विजय पाल और मनोज सिंह ने उन्हे मारा-पीटा, इस पर भी उन लोगो का मन नही भरा तो वह तीने उसे हवालत मे बंद कर बेरहमी से मारे पीटे और मोबाइल छिनकर वह सारा सबूत डिलिट कर दिया जो दरोगा ने पवन सिंह के खिलाफ इकट्ठा किया था। दरोगा ने आपबीती घटना का वीडियो वारयल कर अपने विभाग के उच्चधिकारियो से न्याय की गुहार लगाते हुए शिकायत कर आरोप लगाया था कि कस्टेबल विजय पाल, आरक्षी मनोज सिंह व थानाध्यक्ष पवन सिंह द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई है, और लाकप मे डालकर मोबाइल को डीलट कर दिया गया है, जिसको गम्भीरता से लेते हुए एसपी सचिन्द्र पटेल ने सीओ को जांच सौपी थी,सीओ खडडा ने मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौपी, जिसके अधार पर दोषी मानते हुए एसपी ने थानाध्यक्ष पवन सिंह,कस्टेबल विजय पाल को सस्पेंड करते हुए आरक्षी मनोज सिंह को लाईन हाजिर कर दिया है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here