🔴 कृषि योग्य भूमि पर एसडीएम ने दर्ज किया आबादी
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज तहसील एक बार फिर एक जालसाज और लेखपाल के गलत रिपोर्ट के नाते फर्जीवाड़े के गिरफ्त में दिख रहा है.मिली जानकारी के अनुसार तमकुहीराज तहसील में तरयासुजान थाने के ग्राम झडवा में वादी सेराजुल, शहीद व वहीद तीन भाईयों के नाम उनके काश्त की भूमि संख्या 854/0.16 हे० दर्ज है जिसमें ये तीनो खेती करते चले आ रहें हैं.बीते23 सितम्बर 2019 को गाँव के ही एक दूसरे व्यक्ति ने उक्त भूखंड को लेखपाल से फर्जी रिपोर्ट बनवा कर आवासीय और अपना घर होने का दावा कर तत्कालीन एसडीएम अरविंद कुमार के समय आबादी वर्ग 6(2) दर्ज करा लिया.महत्वपूर्ण बात यह है कि आखिर उस गाँव का लेखपाल जिसका वहा ड्यूटी है वह किस कारण जिस भूखंड पर फसल बोया जा रहा उसे आबादी करार दे दिया? इतना ही नहीं प्रतिवादी ने वादी के तीनों भाइयों के नाम तहसील जाकर नोकरी सपथ पत्र भी दिया जिनके नाम का शपथ पत्र लगा वो दोनों भाई एसडीएम के आदेश के काफी पहले से शहीद 2 फरवरी 19 से अभी कुबैत है तो दूसरा वहीद 18 मार्च 2018 से भिवंडी महाराष्ट्र में है.ऐसे में इन दोनों के नाम नोटरी देना अपने आप में ही गुनाह है.वो तो भला हो वादी के एक भाई सेराजुल का जिन्होंने पखवारे पूर्व तमकुहीराज तहसील जाकर खतौनी निकाले तो इतने बड़े फर्जीवाड़े की जानकारी हुई.अब वादी इस कृषि योग्य भूमि जिसमें उसकी फसल लगी है उस पर से आबादी वर्ग 6(2) का आदेश निरस्त कराने हेतु तहसील का चक्कर काट रहा है किंतु अभी तक कुछ भी हासिल नहीं हो पाया है.दूसरी तरफ इतनी बड़ी जालसाजी के बाद भी तहसील प्रशासन का अब तक इस प्रकरण के प्रति कोई कार्यवाही नहीं करना क्षेत्र में चर्चा का बिषय बना हुआ है|
 
 


 


 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment