🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर । उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए' का संदेश देने वालेे समाज सुधारक, युवा युग-पुरुष 'स्वामी विवेकानंद' युवाओं के प्रेरणास्त्रोत व सच्चे मार्ग दर्शक है। उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर जीवन में हर सफलता के द्वार खोले जा सकते है।
यह कहना है सेवरही पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्र का। श्री मिश्र मंगलवार को अपने पैतृक गांव परमहंस धाम तरयालच्छीराम मे आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री मिश्र ने कहा कि हर युग में देश व सभ्यता को जगाने और उसे आगे ले जाने के लिए एक युग निर्माता का आगमन होता है जो युग का भविष्य तय कर युगदृष्टा कहलाता है,स्वामी विवेकानंद जी वही युगदृष्टा थे है और रहेंगे। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलने आह्वान करते हुए कहा कि आज हमे जरूरत है स्वामी जी के विचारों को आत्मसात करते हुए गाँव समाज किसानों को जगाने की। कार्यक्रम के अतिथि पूर्व विधायक कासिम अली ने पूर्व विधायक श्री मिश्र द्वारा क्षेत्र में अलख जगाने को लेकर उन्हें स्वामी जी का अनुयायी बताया तो विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख डा उदय नारायण गुप्ता,समाजसेवी अवधनाथ ठकुराइ,रत्नेश मिश्र, डा संजय कुमार मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार संयोग श्रीवास्तव, पत्रकार अशोक तिवारी, सुरेश यादव, राकेश श्रीवास्तव, मन्नान अली, राकेश यादव, आयुष तिवारी, रवि तिवारी,संजय श्रीवास्तव आदि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी जी के विचारों पर प्रकाश डाला।
समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष विजय पांडेय के नेतृत्व में खड्डा स्थित कैम्प कार्यालय पर स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती मनाई गई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वामी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया। युवाओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद 1893 के विश्व सर्वधर्म सम्मलेन में भारत का प्रतिनिधित्व किये थे और अपने विचारो और सोच से पूरी दुनिया के गुरु कहलाये। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा युवाओं व छात्रों की समस्याओं पर चर्चा की गई और अन्याय के विरुद्ध सन्घर्ष करने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुन्ना यादव,मुन्ना राजभर,रामप्रताप यादव,भोला यादव,वैभव शुक्ला, दीनानाथ यादव,पन्नेलाल यदुवंशी,मारुति पहलवान,सोनू यादव,अनिल मौर्या, नन्हें यादव,जितेंद्र यादव,विश्वजीत जायसवाल, कुलदीप मिश्रा, साजिद भाई शिवम उपाध्यक्ष आदि उपस्थित थे। इसी क्रम मे पडरौना, कसया, तमकुहीरोड, सेवरही, हाटा आदि क्षेत्रों मे युवाओं ने उल्लास के साथ विवेकानंद की जन्मोत्सव को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप मे मनाया।
👍👍
ReplyDelete