लूट की बोलोरो और मोटर साइकिल के साथ लूटेरे गिरफ्तार - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, December 23, 2020

लूट की बोलोरो और मोटर साइकिल के साथ लूटेरे गिरफ्तार

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। जिले की स्वाट व कसया पुलिस की संयुक्त टीम ने विशुनपुरा तिराहे के समीप से लूटे गये बोलेरो व चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ तीन शातिर लूटेरों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बुधवार को पुलिस लाइन मे मीडिया से मुखातिब होते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 10 दिसम्बर 2020 को एनएच 28 पर विशुनपुरा तिराहे के पास से लूटी गयी बोलेरो संख्या यूपी 61 जेड 5132 व चोरी की गई तीन मोटर साईकिलों जैसे अपराध को अंजाम देने वाले तीन शातिर लूटेरों को दो कट्टा व दो बारह बोर कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया हे। गिरफ्तार अभियुक्तों में अमीर हम्जा पुत्र स्व0 शादिर निवासी सम्दार खुर्द थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर, अशरफ अंसारी पुत्र नाजिर अंसारी निवासी ढाढा बुजुर्ग थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर व शंखकेश्वर गुप्ता उर्फ गोलू पुत्र राहुल गुप्ता निवासी मेहदावल उत्तरी पट्टी थाना मेहदवाल जनपद संतकबीरनगर शामिल है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय थाना  पर मुकदमा अपराध संख्या - 894/2020 धारा-41, 411, 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी मुकदमा अपराध संख्या - 895/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अशरफ व मु0अ0स0 896/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शंखकेश्वर गुप्ता के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🔴 अपराध करने का तरीका

पुलिस के मुताबिक पुछताछ में अभियुक्तगण पेशेवर अपराधी है। ये अलग-अलग जनपदो में गाड़ी बुक करके ले जाते है और सूनसान जगह देखकर मारपीट कर लूट लेते है।                      

🔴 गिरफ्तार करने वाली टीम 

थानाध्यक्ष संजय कुमार कसया, रविन्द्र यादव, राघवेन्द्र सिंह स्वाट टीम, जनपद कुशीनगर, अमित कुमार शर्मा, विनोद यादव, चन्द्रशेखर सिंह, संदीप भास्कर, शिवानन्द सिंह, शशिकेश गोस्वामी, कृष्ण मोहन कुशवाहा, अखिलेश यादव, अशोक कुमार सिंह, विश्वनाथ कुमार, धीरज कुमार, विनय यादव शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here