🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज
कुशीनगर। कस्बा स्थित कान्हा गोआश्रय पर कर्मचारियों की लापरवाही के कारण गुरुवार की देर रात दो पशुओं की मौत हो गई। यहां की दुर्व्यवस्था को लेकर शहरवासियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि पशुओं की देखभाल में उदासीनता बरती जा रही है। पशुओं को हरा चारा नहीं दिया जा रहा है।
कस्बा के लोगों का कहना है कि कान्हा आश्रय स्थल में पशुओं की देखरेख में लापरवाही बरती जा रही है। चारा के नाम पर केवल भूसा खिलाया जा रहा है। चोकर, गुड़ व हरा चारा की व्यवस्था नहीं है। अधिकारी कभी आश्रय स्थल की जांच नहीं करते हैं, इसलिए यहां तैनात कर्मचारी लापरवाह और मनबढ होगए हैं। सरकारी रिकार्ड में आश्रय स्थल में 29 पशु यहां हैं। पशु चिकित्साधिकारी उज्ज्वल खरवार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पशुओं की मौत का कारण पता चलेगा। ईओ संध्या मिश्रा ने कहा कि आश्रय स्थल में पशुओं की देखभाल की समुचित व्यवस्था की जाती है। किन कारणों से मौत हुई है, इसकी जांच कराई जाएगी। जो दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
🔴 गो-सेवा आयोग के उपाध्यक्ष बोले-
उत्तर प्रदेश गो-सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा कि आश्रय स्थल में पशुओं की मौत गंभीर बात है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति साफ हो जाएगी। जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
🔴 पशु अस्पताल का हाल बेहाल नहीं कोई पुरसाहाल
जनपद के समउर बाजार स्थित पशु अस्पताल का भवन जर्जर हो गया है। एक तरह जहा चिकित्सक नियमित आते नहीं हैं वही दुसरी तरफ जर्जर भवन के भय के कारण अस्पताल भवन में कोई बैठता नहीं हैं। कक्ष से बाहर बैठकर पशुओं का इलाज करते हैं। बताया जाता है दो दशक पूर्व कराये गये अस्पताल के निर्माण के बाद मरम्मत व रख-रखाव के अभाव में अस्पताल का भवन बदहाल होता गया जो अब ढहने के कगार पर है। तैनात पशु चिकित्सक कभी आकर उपस्थिति दर्ज कर चले जाते हैं। पशुपालक मनोरंजन मिश्र, देवधारी, अमरीश यादव आदि ने अस्पताल भवन की मरम्मत कराने और नियमित चिकित्सक की तैनाती मांग की है। इस संबंध मे प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.विनय कुमार का कहना कि भवन की मरम्मत के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा। चिकित्सक की नियमित तैनाती की व्यवस्था की जाएगी। चिकित्सक की तैनाती की जाए
No comments:
Post a Comment