कुशीनगर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए परिसीमन के बाद सोमवार की शाम को प्रस्तावित सूची जारी कर दी गई। पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार 118 ग्राम पंचायतें कम हो गईं हैं। इसके अलावा क्षेत्र पंचायत की 183 सीटें व जिला पंचायत की सात सीटें भी नए परिसीमन में कम हो गईं हैं। यह परिवर्तन नए नगरीय क्षेत्रों के गठन और सीमा विस्तार के चलते आया है।
ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 25 दिसम्बर को खत्म हो रहा है। इसके अलावा मार्च में क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है। इन तीनों के चुनाव के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वर्ष 2015 में हुए पंचायत चुनाव में जिले में 1121 ग्राम पंचायतें थीं जबकि जिला पंचायत के भी 68 सदस्य चुने गए थे। इसके बाद कसया व हाटा नगर पंचायतों का विस्तार करते हुए नगर पालिका बनाया गया, जिसमें 72 ग्राम पंचायतें कम हो गईं। पिछले वर्ष पडरौना नगर पालिका व सेवरही नगर पंचायत के विस्तारीकरण तथा तमकुहीराज, फाजिलनगर, दुदही, सुकरौली व छितौनी को नगर पंचायत बना दिया गया। इसके चलते 46 ग्राम पंचायतें और कम हो गईं। सोमवार को जारी हुए नए परिसीमन के बाद जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या 1003 और जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या भी 61 रह गई है।
🔴 कसया मे 41 हाटा 28 गांवो का खत्सम हुआ अस्तित्वपिछले पंचायत चुनाव के मुकाबले इस बार के परिसीमन में सर्वाधिक असर कसया व हाटा ब्लॉक में पड़ा है। डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी के अनुसार पडरौना में 18, दुदही में एक, सेवरही में चार, तमकुही में चार, फाजिलनगर में आठ, कसया में 41, हाटा में 28, सुकरौली में 11 व खड्डा में तीन ग्राम पंचायतों का वजूद खत्म हुआ है। इसके चलते इन ब्लॉकों में बीडीसी सदस्यों की संख्या भी कम हुई है। पडरौना में 29, दुदही में 10, सेवरही में नौ, तमकुही में आठ, फाजिलनगर में 10, कसया में 53, हाटा में 38, सुकरौली में 14 व खड्डा में 11 बीडीसी सदस्य पिछले चुनाव के मुकाबले कम हो गए हैं।
🔴 जिला पंचायत की सर्वाधिक सात सीट पडरौना मेंनए परिसीमन के अनुसार जिला पंचायत की सर्वाधिक सात सीटें पडरौना में होंगी। इसके अलावा विशुनपुरा में पांच, खड्डा में चार, नौरंगिया में चार, रामकोला में पांच, कप्तानगंज में चार, सुकरौली में तीन, मोतीचक में चार, हाटा में तीन, कसया में दो, फाजिलनगर में चार, तमकुही में पांच, सेवरही में पांच और दुदही में छह जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे।
🔴 डीपीआरओ बोले- 22 से 26 तक ली जायेगी आपत्ति
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध मे डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी का कहना है कि ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण करते हुए प्रस्तावित सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र की सूची जिला पंचायत कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर तथा ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्यों की प्रस्तावित सूची संबंधित ब्लॉक मुख्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है। इस पर 22 से 26 दिसम्बर तक आपत्तियां ली जाएंगी। जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिला पंचायत कार्यालय व अन्य के लिए संबंधित ब्लॉक कार्यालय में आपत्तियां ली जाएंगी। 27 दिसम्बर से दो जनवरी के बीच इन आपत्तियों का निस्तारण होगा। इसके बाद अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment