🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के पडरौना तहसील मे जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 121 मामले आये इनमे से 7 मामलो का मौके पर निस्तारण किया जा सका है। शेष मामलो को पूर्व के भांति संबंधित विभागाध्यक्षो को निर्धारित तिथि के भीतर निस्तारित करने का निर्देश देकर सम्पूर्ण समाधान दिवस की औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत निर्धारित समय पर पडरौना तहसील पहुचे जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने संपूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं की सुनवाई किये। इस दौरान जिलेभर के मौजूद जनपद के विभिन्न विभागों के आला अफसरों को निर्धारित समयावधि के भीतर जन समस्याओं को गुणवत्ता के साथ त्वरित निस्तारण करने आदेश दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो को चिन्हित कर तत्काल सरकारी भूमि को मुक्त कराये। डीएम ने स्पष्ट शब्दों मे कहा कि शिकायत पत्रो के निस्तारण मे किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही कदापि बर्दाश्त नही की जाएगी। जिलाधिकारी ने इस दौरान कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है, इस मंशा के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी विभाग प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्व रुप से करे। उन्होने यह भी कहा कि सभी अधिकारी , कर्मचारी व ग्रामीण स्तरीय कर्मी जन समस्याओं के प्रति पूरे मनोयोग से हर छोटी छोटी शिकायतो और समस्याओं पर विशेष रुप से ध्यान दे और उसका समाधान जिस स्तर पर संभव हो सके तत्काल करे।
🔴 एसपी पुलिसकर्मियों को दिया निर्देश, त्वरित और निष्पक्ष करे कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह समाधान दिवस पर आम जनमानस से रुबरु होकर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान एसपी ने अपने मातहतों को जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी थाने पर आने वाले जनमानस की शिकायतो व जनसमस्याओ को गंभीरता से सुने और निष्पक्ष जांच कर त्वरित कार्रवाई करे। उन्होने शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने व समाधान दिवस मे प्राप्त शिकायतो को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करने का निर्देश दिया है। आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 121मामले पंजीकृत हुए इनमे से मौके पर सिर्फ 7 मामलो का निस्तारण किया गया। शेष अनिस्तारित प्रकरणो को संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित कर आख्या प्रेषित किये जाने के निर्देश दिया गया।
🔴 उपस्थित रहे
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रामकेश यादव, पंचायतीराज अधिकारी राघवेंद्र द्विवेदी, जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा, श्रम परिवर्तन अधिकारी मनीष सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ - साथ खण्ड विकास अधिकारी व थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment