🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज़ व्यूरो
कुशीनगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में जनपद स्तरीय योगाभ्यास प्रतियोगिता संपन्न हुआ। जिसमें अश्वनी कुमार गुप्ता का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।
निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के निर्देश क्रम में प्रतियोगिता मे जनपद के सभी विकास खंडों से आए प्रशिक्षक शिक्षक, शिक्षिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डायट प्रवक्ता राजीव सिंह, शिवनाथ चक्रवर्ती व जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार मिश्र की देखरेख में संपन्न हुआ। पुरुष वर्ग में अश्वनी कुमार गुप्ता सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पासी टोला रामपुर चौराहा सुकरौली, नीरज बंका सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय हिरनही बिशुनपुरा, बलराम सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय ठोरी मोड विशुनपुरा, रामकुमार मिश्र प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय रबिन्दनगर पडरौना, दीपक कुमार सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुगवलिया ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में अश्वनी कुमार गुप्ता सहायक अध्यापक का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया जाएगा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर मनमोहन शर्मा डाइट प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार, डायट प्रवक्ता संतोष कुमार मिश्र आदि ने आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment