🔴 पुलिस ने अपने कब्जे मे लिए कुल 1 लाख 15 हजार रुपये
🔴 युगान्धर टाइम्स नेटवर्क
कुशीनगर। जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र के मोहम्दा जमीन सिकटिया गांव मे एक गन्ने के खेत में बुधवार की सुबह दो हजार और पांच सौ के दर्जनों नोट मिले। खेत मे रुपये मिलने की जानकारी होते ही काफी संख्या मे ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और नोटों की लूट मच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा बटोरे गये सभी नोटों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कुल नोट करीब 1लाख 15 हजार रुपये बताए जा रहे हैं।
ग्रामीणों से पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम मोहम्दा जमीन सिकटिया निवासी सीताराम के खेत में मजदूर गन्ना छील रहे थे। तभी खेत में एक फटे कपड़े में मजदूरों को नोट दिखे। एक मजदूर ने उसे खोला तो उसमें दो हजार व पांच सौ रुपये के कई नोट भरे पड़े थे। नोट दिखते ही मजदूरों में लूट मच गयी। ग्रामीणों को देर रात इसकी जानकारी हुई तो सूचना पुलिस को दी गयी। हाटा कोवताल जेपी पाठक ने सूचना देने वाले ग्रामीण के जरिए पूरे गांव को संदेश दिया कि सुबह वह पहुंचेंगे तब तक सभी नोट संभाल कर रखें। बुधवार को सुबह मौके पर पहुंचे कोतवाल ने ग्रामीणों से 1 लाख 15 हजार रुपये जमा किए और कोतवाली पहुंचे। इसके इंस्पेक्टर ने तत्काल एसपी को इसकी जानकारी दी और जांच पड़ताल में जुट गए। कोतवाल का कहना है कि नोट दिखने में तो असली लग रहे हैं मगर फिर भी इनकी जांच कराने के बाद यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि नोट खेत में कहां से पहुंचे।
🔴 अगस्त माह मे किराने की दुकान मे हुई थी चोरी
ग्रामीणों का कहना है कि बीते 17 अगस्त को गांव के चौराहे पर किराने की दुकान चलाने वाले राकेश मिश्रा के यहां छत के रास्ते घुसे चोरों ने साढे चार लाख रुपये नगद चुरा ले गये थे। दुकानदार द्वारा हाटा कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया था। सीसी टीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर एक चोर पकड़ा गया था। वह नशेड़ी था। पूछताछ के दौरान ही उसने गला रेतने का प्रयास किया था। ठीक होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया था। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह रुपये उसी चोर ने चुरा कर यहां छुपाए होंगे। पुलिस का कहना है कि सब कुछ जांच के बाद यह स्पष्ट होगा कि यह रुपये कहां से आए थे।
No comments:
Post a Comment