🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। कोरोना को लेकर सेफ जोन मे शामिल कुशीनगर जनपद भी अब कोरोना के चपेट मे आ गया है। जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र के ढाढा खुर्द गांव के टोला बेलवनिया की एक 16 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित पायी गयी है। इसको लेकर जनपद मे हडकंप मचा हुआ है।
🔴 प्रशासन अलर्ट, बेलवनिया बना हाँटस्पाँट
किशोरी की कोरोना पाजिटिव के रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने हाटा क्षेत्र के ढाढा खुर्द और बेलवनिया टोले को हाँटस्पाँट मानते हुए चारो तरफ से सील कर दिया है। किशोरी के सैंपल की जांच दो बार करानी पड़ी, तब इसकी पुष्टि हुई।
🔴 बीते दिनो कानपुर से अपने जीजा के साथ आयी थी किशोरी
बताया जाता है कि यह लड़की बीते 28 अप्रैल को कसया के अपने एक रवट्रक चालक रिश्तेदार के साथ उसी की ट्रक से कानपुर के आसरा आवास कालोनी हर्ष नगर से आयी थी। दो मई को ग्रामीणों की सूचना पर उसे हाटा सीएचसी भेजा गया, जहां थर्मल स्क्रीनिंग में शक होने पर सैंपलिंग के लिए उसे जिला अस्पताल भेजा गया था।
🔵 सीएमओ बोले- पुरा परिवार रहता है कानपुर
सीएमओ डॉ. नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि लड़की के पिता को कानपुर में कांशीराम आवास एलॉट हुआ है। वह वहीं ठेला लगाकर भूजा बेचता है। वह और उसके भाई का पूरा परिवार वहीं अलग-अलग अवासो में रहता था। चार महीने पहले लड़की का पिता अपनी पत्नी, छोटी बेटी बेटे के साथ गांव आ गया। लड़की पढ़ाई के लिए वहीं रह गयी। दस दिन पहले वह बीमार हुई। लड़की के कानपुर रहने वाले चाचा के परिवार ने अपने रिश्तेदार कसया के परसौनी निवासी ट्रक चालक के साथ उसे ट्रक से घर भेज दिया।
🔴 28 अप्रैल घर पहुती थी लडकी, ग्रामीणों ने क्वारंटाइन की दी सलाह
सूत्रो के मुताबिक लडकी 28 अप्रैल को अपने ट्रक चालक जीजा के साथ उसी ट्रक से अपने घर पहुंची। दो दिन बाद गांव के लोगों ने उसे घूमते देखा तो क्वारंटीन सेंटर भेजने की सलाह दी।
🔴 2 मई को ग्रामीणों ने दी सूचना
सूत्रो की माने तो ग्रामीणों के सलाह के बावजूद जब लडकी के घर वालो ने लड़की को क्वारंटाइन सेन्टर नही भेजा तो फिर 2 मई को ग्रामीणों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव मे पहुंचकर 2 मई को लड़की का थर्मल स्क्रीनिंग किया। इस दौरान युवती के शरीर का तापमान अधिक पाया गया तो हाटा सीएचसी प्रभारी डॉ. एलबी यादव ने उसे वहीं से एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया और इसकी सूचना सीएमओ को दी। उसके बाद सीएमओ ने उसका सैंपल निकलवा कर जांच के लिए तीन दिन पहले गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा।
🔴 युवती की दो बार जांच
स्वास्थ्य विभाग की माने तो पहली बार जांच में किशोरी की रिपोर्ट से डॉक्टर संतुष्ट नहीं थे। नतीजतन फिर दूसरी बार सैंपल निकाल कर जांच को भेजा गया। इसकी रिपोर्ट मंगलवार को जब इसकी रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय मिला तो विभाग मे हडकंप मच गया। रिपोर्ट के अनुसार युवती कोरोना संक्रमित पाजिटिव पायी गयी ।
🔴 सीएमओ बोले...
सीएमओ ने बताया कि लड़की को सेवरही क्वारंटीन सेंटर से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। जिला प्रशासन ने गांव पहुंच कर गांव को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
🔵 कमिश्नर और डीआईजी सहित जिले के अफसर पहुचे गांव
गोरखपुर मण्डल का इकलौता ग्रीन जनपद मे शुमार कुशीनगर जिले मे कोरोना संक्रमित पाजिटिव की सूचना मिलते ही हडकंप मच गया। मण्डलायुक्त और डीआईजी सहित डीएम भूपेंद्र एस चौधरी और एसपी विनोद कुमार मिश्रा समेत अन्य अफसर गांव मे पहुंचकर मौके का जायजा लिया और जरुरी हिदायत दी।
No comments:
Post a Comment