अपने पुराने साथी को पीएम ने किया याद.... बोले आप लोगो से जो सिखा वह देश के काम आये - Yugandhar Times

Breaking

Friday, April 24, 2020

अपने पुराने साथी को पीएम ने किया याद.... बोले आप लोगो से जो सिखा वह देश के काम आये


▶️ बोले पीएम मोदी- अपने तो शताब्दी पूरी कर ली 
🔵  संजय चाणक्य 
कुशीनगर। हेलो.... श्रीनारायण जी से बात हो पायेगी क्या? जी.. जी। बात हो जायेगी। जी प्लीज मुझे बात करा दीजिए " पीएम साहब " उनसे बात करना चाहते है... यह कहते हुए फोन करने वाले व्यक्ति ने पूछा आप कौन बोल रहे हो... । जबाब मे फोन रिसीब करने वाले ने कहा मै उनका नाती कन्हैया बोल रहा हू। फिर उधर से आवाज आयी.... जी.. जी कन्हैया भाई प्लीज दे दीजिए न उनको। इधर से जबाब दिया गया मै दे रहा हू उनको। हा बात कीजिए। फिर एक बार हेलो.. जी प्रणाम। मै प्रधानमंत्री जी को दे रहा हू आप चालू रखना प्लीज। और फिर काल ट्रान्सफर होता है और वंदेमातरम् शुजलाम सुफलाम.... की धून के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी के पास काल ट्रान्सफर हो जाता है।
चौक गए न। यह किसी फिल्म का डायलॉग या फिर किसी उपन्यास की कहानी नही है। बल्कि बुधवार को कुशीनगर जनपद के पगार गाव के निवासी, पुराने जनसंघ कार्यकर्ता व दो बार विधायक रह चुके 106 वर्षीय श्रीनारायण उर्फ भुलई के सेलफोन पर पीएमओ कार्यालय से यह सूचना दी गई की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे बात करना चाहते है।
             काल ट्रान्सफर के साथ पीएम मोदी बोले हेलो..  नारायण जी प्रणाम, कैसे है आप। जबाब मे नारायण उर्फ भुलई कहते है नमस्कार... नमस्कार। बहुत अच्छा, आपकी कृपा से खब कुछ ठीक चल रहा है। फिर पीएम ने कहा कि आपने तो शताब्दी पूरी कर ली। जबाब मे भुलई भाई कहते है जी 106 वर्ष का हो गया। फिर पीएम मोदी ने उनके स्वास्थ्य और परिवारजनो का हालचाल जाना। पीएम ने कहा कि आज मन कर दिया है कि आपसे बात करु और संकट के इस घडी मे आपका आशीर्वाद लू। आपने तो पांच पीढियां देख ली होगी। इधर से भुलई भाई ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि ईश्वर आपको यशस्वी बनाए, आप हमेशा स्वस्थ रहे और जब तक स्वस्थ रहे तब तक देश का नेतृत्व करते रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि बस आपका आशीर्वाद है कि अच्छा करु, आप लोगों से जो सीखा है वह देश के काम आये। प्रधानमंत्री ने वयोवृद्ध भुलई भाई का स्वास्थ्य पूछा और कहा कि बहुत साल हो गये आपसे मिले और बात किये हुए। उन्होंने भुलई भाई से कहा कि परिवार मे भी सभी को मेरा प्रणाम बोल दे। और अंत मे पीएम ने पूर्व विधायक को प्रणाम बोला और फोन कट गया।

🔴 भावविभोर हो गए भुलई भाई 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब पुराने जनसंघ कार्यकर्ता व वयोवृद्ध पूर्व विधायक भुलई भाई के सेल फोन पर उनसे बात किए तो भुलई भाई फूले नही समाये, वह काफी खुश थे। लेकिन उस समय वयोवृद्ध भुलई भाई भावविभोर हो गए जब प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि काफी दिन हो गए आपसे न मुलाकात हुई न बात हुई। संकट के इस घडी मे आपके आशीर्वाद की जरूरत है। यह सुन कुछ पल के लिए नारायण उर्फ भुलई भाई का गला भर आया वह बहुत कुछ कहना चाहते थे पर जुबान उनका साथ नही दे पा रही थी। वह भावविभोर हो उठे उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा ईश्वर आपको हमेशा स्वस्थ रखे और आप जब तक स्वस्थ रहे देश का नेतृत्व करते रहे।
🔴 कौन है नारायण उर्फ भुलई भाई
नारायण उर्फ़ भुलई भाई वर्ष 1974 व 1977 मे जनसंघ से  दीपक चुनाव चिन्ह पर नौरंगिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़े और जीत का परचम लहराया था। नेबुआ नौरंगिया का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके भुलई भाई इमर्जेंसी के दौरान कई माह तक जेल मे भी रहे है। अपनी ईमानदार छवि और विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से घिरे गरीबों की स्थिति का वर्णन भोजपुरी में करने पर भुलई भाई काफी प्रसिद्ध हुए थे। 
🔴भुलई भाई ने कभी नहीं बदला दल
जनसंघ से चुनाव लड़ने के बाद जब साल 1980 में भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ तो वह बीजेपी में आ गए। उन्होंने कभी भी दल नहीं बदला। सक्रिय राजनीति में उतरने से पहले वह आरएसएस से जुड़े थे और देवरिया जिला के प्रचारक भी थे।
🔴श्यामा प्रसाद और दीनदयाल उपाध्याय के साथ काम कर चुके है भुलई भाई 
 106 साल के हो चुके वयोवृद्ध नारायण उर्फ भुलई भाई नौरंगिया विधान सभा( वर्तमान में खड्डा)  से दो बार विधायक रहे है। वह भारतीय जनता पार्टी के  संस्थापक पंडित दीनदयाल दयाल उपाध्याय के साथ काम कर चुके है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल विहारी बाजपेयी,लालकृष्ण आडवाणी के साथ काम करने वाले भूलई भाई प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीअदित्यनाथ के भी प्रिय है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here