🔵देह व्यापार कारोबारियों पर चला प्रशासन का चाबूक
🔴 धंधोबाजो में मचा हड़कंप
🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। बुद्धनगरी मे अवैध रूप से संचालित देह व्यापार कारोबार का ' युगान्धर टाइम्स ' व लखनऊ से प्रकाशित अखबारो द्वारा लगातार एक्सपोज करने के बाद शुक्रवार की रात प्रशासन व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में जिस्मफरोशी के अनैतिक कारोबार को संचालित करने वाला उत्सव मैरेज लाॅन व पर्ल होटल के खिलाफ बडी कार्रवाई की गयी है। इस दौरान रंगरलियां मनाते हुए दस युवती व छह युवक पुलिस के हत्थे चढे जिन्हे कसया पुलिस ने हिरासत मे लेकर विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया। होटल और मैरेज लान को सील कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है जबकि संचालक व मैनेजर को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम रही।
कहना ना होगा कि देवरिया रोड स्थित पर्ल होटल व एनएच-28 पर संचालित उत्सव मैरेज लाॅन पर पुलिस की छापेमारी के दौरान दस युवती व छह युवक रंगरलियां मनाने हुए दबोचे गये लेकिन अफसोस न तो पर्ल होटल व उत्सव मैरेज लाॅन के संचालक पकडे गये और न ही मैनेजर पुलिस के हत्थे चढा, जो शहर मे चर्चा का विषय और सवाल बना हुआ है। हालाकि पुलिस का दावा है कि फरार चल रहे होटल संचालक नवीन सिंह व मैनेजर सीपीएन राव को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
🔴डीएस एसपी को भी मिल रही थी शिकायत
बतादे कि जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा को कसया थाना क्षेत्र के हाईवे के किनारे व कुशीनगर में संचालित अधिकतर होटलों में अवैध रूप से चल रहे देह व्यापार कारोबार के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी। यह कार्रवाई डीएम व एसपी निर्देश पर सीओ और नायब तहसीलदार के नेतृत्व में की गयी। बताया जाता है कि जब पुलिस पर्ल होटल व उत्सव मैरेज लाॅन पर टीम पहुंची तो पुलिस को देख वहां मौजूद युवक- युवतियों में अफरातफरी मच गई। इसके बाद पुलिस ने होटल और मैरिज लॉन को चारों तरफ से घेर लिया जहां होटल व मैरिज हाल की आड़ में चल रहा देह व्यापार के दरम्यान दस युवतियां और छह युवक गिरफ्तार किए गए हैं।
🔴 पुलिस के हत्थे युवककसया के देवरिया रोड स्थित पर्ल होटल व एनएच-28 पर संचालित उत्सव मैरेज लाॅन पर पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई के दौरान विभिन्न शहरो के दस युवतियों के अलावा 23 वर्षीय श्याम वर्मा पुत्र चन्द निवासी राधे राधे मैरिज हाल के सामने कस्बा सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर,18 वर्षीय अर्पित सिंह पुत्र बलिस्टर सिंह निवासी भैंसहा खास थाना कसया जनपद कुशीनगर,19 वर्षीय अमित सिंह पुत्र केशव निवासी बनियापार थाना मदनपुर जिला देवरिया,21 वर्षीय धीरज मद्धेशिया पुत्र राम अधार मद्धेशिया निवासी कस्बा हाटा वार्ड संख्या-21 थाना हाटा जनपद कुशीनगर, 28 वर्षीय राजन कुमार यादव पुत्र शिवनाथ साकिन नरकटिया खुर्द थाना कसया जनपद कुशीनगर, 19 वर्षीय अनिल पुत्र अमरजीत निवासी सबया थाना कसया को गिरफ्तार कर इन सभी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या-0497 धारा 3/4/5/7 अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
🔴 पुलिस ने की बरामदगी
छापेमारी के दरमियान पुलिस ने पर्ल होटल व उत्सव मैरेज लाॅन से दो अदद चार पहिया वाहन(कार), आठ अदद विभिन्न कम्पनियों के एन्ड्रायड मोबाइल, दस हजार सात सौ रुपये नगद, भारी मात्रा में आपत्तिजनक वस्तुयें(टैबलेट आदि), बीयर की बोतल सौंदर्य प्रसाधन के सामग्री आदि बरामद किया है।
No comments:
Post a Comment