🔵तथागत की महापरिनिर्वाण स्थली से है सीएम योगी का दिली लगाव
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। सूबे के वजीरेआला योगी आदित्यनाथ बुधवार को कुशीनगर जिले को करीब दो हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। कहना न होगा कि सीएम योगी का तथागत बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर से खास लगाव है। उन्होंने समाज के मुख्य धारा से कटे मुसहरों को न सिर्फ समाज व विकास की मुख्य धारा से जोड़े का कार्य बल्कि कुशीनगर में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर और कृषि विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा कर सार्वजनिक तौर पर यह एहसास भी करा दिया कि कुशीनगर से उनका दिली लगाव है।
काबिलेगौर है कि बुधवार को जिले के खड्डा तहसील में आयोजित समारोह में सीएम योगी 422 करोड़ रुपये की लागत से 329 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 1546 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विधानसभाओं में 461 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
🔴 इन कार्यो का सीएम करेगे लोकार्पण
सूबे के मुखिया जिन विकास कार्यों का करने वाले है उनमे 9 करोड़ से अधिक की लागत वाले खड्डा तहसील भवन, लोक निर्माण विभाग की 261 करोड़ की परियोजनाएं, बाढ़ खण्ड की 88 करोड़ की परियोजनाएं और विधानसभा खड्डा में कुल 194 करोड़ की लागत से 17 परियोजनाएं के कार्य शामिल है।
🔴 कुशीनगर मे विकास की रफ्तार कर दी तेजबेशक! योगी आदित्यनाथ जब गोरखपुर के सांसद हुआ करते थे उस समय से ही कुशीनगर की समस्याओं को लेकर संजीदा रहे हैं। अपना संसदीय क्षेत्र न होने के वावजूद वह कुशीनगर जनपद के मुसहरों की बदहाली, इंसेफेलाइटिस आदि गंभीर मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक मुखर रहे। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी द्वारा इन समस्याओं के निराकरण के लिए उठाए गए कदम से जहां इंसेफेलाइटिस के चपटे मे आकर असमय काल के गाल मे समाने वाले मासूमों की जिन्दगी सवरने लगी वहीं मुसहरों के जीवन में जबरदस्त सकारात्मक बदलाव भी आया। इतना ही नही ढांचागत विकास के कई कार्यक्रमों के साथ सीएम योगी की पहल पर कुशीनगर में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है। जिले में पर्यटन विकास की संभावनाओं को वैश्विक फलक देने के लिए यहां अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट भी बन चुका है। कृषि आधारित कुशीनगर जिले को सीएम योगी ने इस साल के बजट में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपये अवमुक्त कर कुशीनगर में विकास की रफ्तार तेज कर दी है।
No comments:
Post a Comment