🔴 उत्तर प्रदेश श्रम विभाग एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
----------------------------------------
कुशीनगर । भगवान राम के पद से सुशोभित पडरौना की धरती के जिला मुख्यालय स्थित बुद्धा पार्क मे सोमवार को वृहद स्तर पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन एक नया इतिहास रचा। परिणय की इस बेला में वर-वधू को आशीष देने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार श्रमिक की बेटी का कन्यादान करने यहां आई है। कन्यादान करना मेरे लिए सबसे बड़ा पुण्य का काम है। उन्होंने सरकार की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि 2503 जोड़ों का यह विवाह कार्यक्रम नया कीर्तिमान बना रहा है।
विवाह का दृष्य देख हर कोई अभिभूत नजर आया। उत्तर प्रदेश श्रम विभाग एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 2503 जोड़ों की शादी हुई तो इन जोड़ों का कन्यादान करने व आशीर्वाद देने स्वयं सीएम सहित तमाम मंत्री और शासन-प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। विवाह मंडप में आचार्य व उपाचार्यों ने मंगल गीतों व वेद मंत्रों के साथ 2365 जोड़ों के विवाह की रस्में पूरी कराई, तो काजी द्वारा 138 मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया। आयोजन में शाहबुढनपीर और बुद्ध की सांझी विरासत भी पुष्ट होती दिखी। मुख्यमंत्री ने जब आशीर्वाद और कन्यादान की बात कही तो करीब तीस हजार से ऊपर लोगों से भरा विवाहोत्सव परिसर तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा, जयश्रीराम उद्घोष हुए। उधर, सांस्कृतिक मंच पर लोक कलाकारों के विवाह गीत सहित गारी से पूरा माहौल मंगलमय हो उठा। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों के पसीने से राष्ट्र की आधारशिला रखी गई है। श्रमिकों जब मजबूत होगा तो राष्ट्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि श्रमिक कन्याओं की शादी में प्रदेश सरकार स्वंय पहुंचकर कन्यादान कर रही है। इससे बड़ा पुण्य का कार्य क्या हो सकता है। सही मायने में समाज के अंतिम पायदान पर बैठे श्रमिकों को लाभ मिल रहा है। कहा कि कोरोना के दौरान भी हमने निवासी-प्रवासी जो भी श्रमिक थे, हर श्रमिक को भरण-पोषण भत्ता दिया। 54 लाख श्रमिकों के खाते मे भत्ता गया, बाद में अन्य राज्यों ने भी इस योजना को अंगीकार किया। योगी ने कहा कि हमारे गांव में एक कहावत है गांव की बेटी, सबकी बेटी.. इसी भावना के साथ हम सभी 2503 कन्याओं के एक साथ सामूहिक विवाह कार्यक्रम से जुड़ है और सामूहिकता का अहसास हो रहा है। सीएम ने कहा कि सामूहिक विवाह का आयोजन कर बाल विवाह, दहेज की प्रथा को तिलांजलि देकर समाज के प्रत्येक तबके की कन्याओं को सम्मान देने का काम हमारी सरकार कर रही है। प्रदेश सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं से हर तबके के लोगों को जोड़ा गया है। 43 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास, 2.61 करोड़ शौचालय, 39 हजार ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया। जिन गांवों में बिजली नहीं थी वहां बिजली पहुंचाई गई। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के सामाजिक सहायता के लिए 2 लाख का आर्थिक सहायता व 5 लाख का बीमा भी किया जाता है। ऐसे विवाहों के आयोजन से बाल विवाह एवं दहेज आदि जैसी कुप्रथाओं पर रोक लग रही है।
सीएम ने कहा कि 2017 के पहले स्थिति भयावह थी। दंगे होते थे, आराजकता का वातावरण था, महिला सुरक्षा गंभीर प्रश्न बन गया था। 2017 में जब हमारी सरकार आई तो हमने दंगा, भ्रष्टाचार, अराजकता मुक्त माहौल बनाने की प्रतिबद्धता से काम शुरू किया, आज प्रदेश में शांति का वातावरण है। मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा पर काम हुआ। पुलिस व शिक्षा भर्ती में बड़ी संख्या में महिलाओं को अवसर मिला। थाना व तहसीलों से लेकर गांव-गांव में मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम हो रहे हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास का जो मंत्र है वह चरितार्थ हो रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा 11 शादी के जोड़ों को मंच पर बुलाकर आशीर्वाद दिया गया व उन्हें सम्मानित भी किया गया। इसके पूर्व श्रम एंव सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने स्वागत भाषण देते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की बखान करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी के गुणगान के कसीदे गढे।
एतिहासिक सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और महराजगंज जिले से चयनित जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। विवाह में पंजीकृत श्रमिकों की पुत्रियों का विवाह कराया गया है। इसमें कुशीनगर के 609 हिंदू और 45 मुस्लिम सहित 654 जोड़े, गोरखपुर के 779 हिंदू व 38 मुस्लिम सहित 817 जोड़ों का विवाह कराया गया। इसके अलावा महराजगंज जिले 609 हिंदू एवं 25 मुस्लिम समेत 634 जोड़े और देवरिया के 368 हिंदू व 30 मुस्लिम सहित 398 जोड़े गृहस्थी की डोर में बंधें। इस तरह मंडल के चारो जनपदों को मिलाकर 2365 हिंदू व 138 मुस्लिम सहित कुल 2503 जोड़ों का विवाह एक साथ संपन्न हुआ।
सामूह विवाह कार्यक्रम मे दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह, सांसद विजय दूबे, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, विधायक जटाशंकर त्रिपाठी, विधायक पवन केडिया, जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल, नगरपालिका परिषद पडरौना के चेयरमैन विनय जायसवाल आदि मंचासीन रहे।
No comments:
Post a Comment