🔴 युवाओं के भविष्य पर ग्रहण है भाजपा सरकार
🔴 किसान, गरीब, छात्र, वेरोजगार एवं व्यपारियों के जज्बात को कुरेद गये अखिलेश
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर। सपा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मोदी और योगी सरकार जनता के हक को मारकर फिर उनका हमदर्द बनने का नाटक कर रही है! पूर्व सीएम समाजवादी विजय रथयात्रा के दुसरे दिन रविवार को तमकुहीराज विधानसभा के सेवरही में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। सपा के विजय रथ पे सवार श्री यादव ने कहा कि गोरखपुर जो सीएम योगी का घर है वही अपराध चरम पर है आने वाले चुनाव में जनता सपा की सरकार बनाएगी, उन्होंने कहा कि आज किसान छात्र, नौजवान, व्यापारी, हर वर्ग महंगाई की मार से परेशान है,अपराध और भ्रष्टाचारियों का ही बोलबाला है इसलिए जनता एक साफ छवि की सपा सरकार बनाएगी।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मोदी और योगी की सरकारें सरकारी संस्थानों को बेच गरीबों को मिलने वाले आरक्षण को खा गये, फिर भी वे उनके हमदर्द बनने का नाटक कर रहे है। अखिलेश यादव सीधे भाजपा सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अपराध युक्त प्रदेश बन चुका है। मुख्यमंत्री का शहर गोरखपुर वसूली के लिए ठोको शहर बन गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी जाते जाते टेबलेट और स्मार्ट फोन का लालच दे रहे, इसके पूर्व योगी सरकार मेरे इस योजना को बंद कर लाखो छात्रों के साथ छल किया है। वेरोजगरी चरम पर है, गरीब महंगाई के चलते आम जनता पीड़ित है।उन्होंने किसानों की ओर इशारा करते हुए बाबू गेंदा सिंह को याद किया और कहा कि किसानों की आय दुगुनी करने वाली भाजपा सरकार खाद के बोरी में चोरी हो रही है उधोग धंधे बन्द हो गये, जिससे लाखों युवा वेरोजगार हो गये।
उन्होंने कांग्रेस को भाजपा की बी टीम बता उससे कोसों दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि प्रदेश में समाजवादी सरकार बनाये महिलाओं को तीन गुना समाजवादी पेंशन तो मिलेगा ही, किसानों, वेरोजगरो, व्यपारियों, युवाओं एवं छात्रों के भविष्य को सवारने के लिए बेहतर योजनाएं हम लेकर आएंगे।
विजय रथ यात्रा पर निकले सपा प्रमुख अखिलेश यादव सेवरही में सभा को सम्बोधित करने के उपरांत तमकुहीराज के पूर्व विधायक पंडित नन्दकिशोर मिश्र को अपने रथ पर बैठाकर कसया मे आयोजित सभा मे पहुचे। पूर्व विधायक को अपने साथ ले जाने को उनका संकेत समझते हुए कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव व नन्दकिशोर मिश्र का नारा लगाते हुए उनका समर्थन करने से भी पीछे नहीं रहे। मीडिया गैलरी के बाहर खड़े समाजबादी कार्यकर्ता यह कयास लगाते हुये उदघोष कर रहे थे, की तमकुही का एक किशोर, नन्दकिशोर-नन्दकिशोर--।
बहरहाल राजनीतिक पंडितो की माने तो तमकुहीराज बिधान सभा से नन्दकिशोर मिश्र का साइकिल चलाना लगभग आज तय हो गया।
No comments:
Post a Comment